featured देश बिहार राज्य

जदयू प्रवक्ताओं की चुनौती, खून की जांच कराएं लालू यादव, सच सामने आ जाएगा

Tejashwi Yadav

पटना। जदयू प्रवक्ताओं ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चुनौती दी है कि वो एक दूसरों के घर और खून की जांच कराएं। सारा सच अपने आप सामने आ जाएगा। बीते शुक्रवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, नीरज कुमार, निखिल मंडल और अरविंद निषाद ने एक साथ प्रेस कॉन्प्रेंस की। इन प्रवक्ताओं का कहना है कि लालू और उनके बेटे तेजस्वी यादव खुद शराब पीते हैं। लेकिन दूसरों पर आरोप लगाने से नहीं चुकते। लालू राजनीति लड़ाई को आपसी स्तर पर ले आए हैं और अब जदयू उनको राजनीतिक शमशान में ले जाकर ही दम लेगा। पार्टी ने लालू और उनके बेटे को ट्विटर यादव नाम दिया है। प्रवक्ताओं ने कहा कि लालू हमारे घर की तलाशी ले और हम उनके घर की तलाशी लेंगे। सब सामने आ जाएगा कि किसके घर में शराब रहती है।

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

बता दें कि प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव को लेकर कई तंज कसे उन्होंने कहा कि तेजस्वी देश के सबसे अच्छे स्कूल में पढ़ने गए लेकिन पढ़ नहीं सके। पिता के प्रभाव से क्रिकेट में मैदान में उतरे लेकिन आगे नहीं बढ़ सके। राजनीति में आए तो बिहार के उपमुख्यमंत्री बने, लेकिन यहां भी फ्लॉप रहे। बेहतर होगा कि वे कॉल सेंटर खोल कर युवाओं को 28 वर्ष की उम्र में अरबपति बनने का फॉर्मूला बताएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन आर्य, युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु और जदयू विधि सेल की प्रधान महासचिव अंजुम आरा भी मौजूद थीं।

वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परेशान हैं। लोग तेजस्वी यादव जैसे उभरते नेता के चरित्र पर सवाल उठाते हैं। हद हो गई। अरे, राजनीति का स्तर इतना भी गिर सकता है? जनता सबकुछ देख रही है। समय पर इन लोगों को सजा देगी। आखिर तेजस्वी का कसूर ही क्या है? यही कि उन्होंने सुशासन की असलियत सामने लाई? शराबबंदी की सच्चाई बताई? इससे सत्ता पक्ष के लोग बौखला गए। मर्यादा टूट रही है।

साथ ही जदयू प्रवक्ताओं ने तेजस्वी का एक महिला के साथ फोटो भी जारी किया, जिसमें उनके पीछे शराब की बोतलें दिख रही हैं। साथ ही लालू से सवाल किया कि तेजस्वी के पास शराब की बोतल क्या कर रही है? यह फोटो शराबबंदी के पहले का है या उसके बाद का? तेजस्वी यही बता दें कि क्या वे शराबबंदी के पहले पीते थे? लालू रांची कोर्ट में जाते हैं, तो सर्किट हाउस में ठहरते हैं, लेकिन तेजस्वी दिल्ली जाते हैं तो बिहार निवास में क्यों नहीं ठहरते? लालू को बताना चाहिए कि पिछले सवा महीने तेजस्वी दिल्ली में कहां रहे?

Related posts

पीएम मोदी का बड़ा फैसला, 500 और 1000 रुपए के नोटो को किया बंद

shipra saxena

PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 50वें ऐपिसोड को संबोधित किया

mahesh yadav

आसियान सम्मेलन के 10 देशों के नेता गणतंत्र दिवस परेड़ में मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल

Breaking News