featured यूपी

निकले थे लेने मौसम का मजा… मिल गई सजा, चालान कटवाकर लौटे घर

मौसम का लुत्फ उठाने बाहर निकले लोग, चालान कर पुलिस ने वसूले करीब 3 लाख रुपए

लखनऊः पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश और ठंड़ हवाओं से राजधानी लखनऊ का मौसम सुहावना हो गया है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के बीच ठंडी हवाओं और बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। मगर, इस मौसम का लुफ्त उठाने घऱ से बाहर निकले लखनऊवासियों के लिए लखनऊ पुलिस आफत बन गई है।

दरअसल, लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 2,386 लोगों का पुलिस ने चालान कर दिया है। पुलिस ने इनके चालान से 2 लाख 74 हजार 640 रुपए वसूले हैं। इस दौरान पुलिस सबसे ज्यादा लोहिया पथ, 1090 और समता मूलक चौक के पास एक्टिव मोड में दिखी। सुहावना मौसम देख लोग ये भूल गए कि बाहर कर्फ्यू है और बड़ी संख्या में घर से बाहर घूमने आ गए।

ताज होटल, गांधी सेतु और लोहिया पथ के पास काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी। बिना किसी काम के इन लोगों का घर से बाहर निकलना लॉकडाउन के नियमों के खिलाफ था। जिसके तहत पुलिस ने कर्रावाई करते हुए इनका चालान काट दिया। वहीं इस बारे में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए ऐसी कार्रवाई की गई है और आगे जारी भी रहेगी।

Related posts

केदारनाथ में भारी बर्फबारी में फंसे CM त्रिवेंद्र और CM योगी, कल जाएंगे बद्रीनाथ

Samar Khan

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, गायों की दशा को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma

Lucknow: फायरसाइड कैफे में चलता मिला हुक्का बार, पुलिस ने की ये कार्रवाई

Aditya Mishra