धर्म

घर-घर गूंजेंगे माता के जगराते, शुरु हो रही हैं चैत्र नवरात्र

navratri घर-घर गूंजेंगे माता के जगराते, शुरु हो रही हैं चैत्र नवरात्र

नई दिल्ली। घर-घर में माता दुर्गा के जगरातों की आवाज इस बार आपको जल्द ही सुनाई देनी वाली है क्योंकि हर साल की अपेक्षा चैत्र नवरात्र इसी महीने के आखिर में दस्तक देंगे। खास बात ये है कि इस बार भी माता की चौकी यानि कि कलश की स्थापना आप अपने घर पर केवल 8 दिन के लिए करेंगे क्योंकि इस बार नवरात्रि सिर्फ 8 दिन की ही होगी।

navratri घर-घर गूंजेंगे माता के जगराते, शुरु हो रही हैं चैत्र नवरात्र

केवल 8 दिन के होंगे नवरात्रि:-

चैत्र नवरात्रि पिछली साल की तरह इस बार भी केवल आठ दिन के ही होंगे जिसकी शुरुआत 29 मार्च से होगी और 5 अप्रैल को इसका समापन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस बार रामनवमी पर पुष्य नक्षत्र रहेगा जो कि 5 अप्रैल को मनाई जाएगी। हालांकि पिछले साल भी चैत्र नवरात्र 8 दिन की ही थी जो कि साल 2015 में 21 मार्च से 28 अप्रैल तक और 2016 में 8 अप्रैल से 15 अप्रैल को समापन हुआ था। इस बार भी नवरात्रि में 2 दिन के कमी होने की मुख्य वजह पड़वा और दूज एक होना है।

Maa durga घर-घर गूंजेंगे माता के जगराते, शुरु हो रही हैं चैत्र नवरात्र

इस नवरात्रि पांच दिन रहेंगे खास:-

-29 मार्च को गुड़ी पड़वा और नवसंवत्सर
-30 मार्च को गणगौर
-31 को विनायक चतुर्थी
-1 अप्रैल को निषाद जयंती
-4 को दुर्गाष्टमी
-5 को रामनवमी

Related posts

Mahashivratri 2023: आज है महाशिवरात्रि, जानिए शुभ समय, मंत्र और पूजा विधि

Rahul

आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आएगा नजर

Shagun Kochhar

21 जून को लगने वाला सूर्यग्रहण किन राशियों पर पड़ रहा भारी?

Mamta Gautam