यूपी

अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद ने जनसुनवाई के दौरान मजदूर को दिलाया योजना का लाभ

5d1a1ce4 3001 496f 91ba d0c7a5c0b730 अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद ने जनसुनवाई के दौरान मजदूर को दिलाया योजना का लाभ

मेरठ। मेरठ सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान राज्य मंत्री सुनील भराला के सक्षम श्रम मंत्रालय द्वारा श्रमिक मजदूर की मृत्यु होने पर 2 लाख की साहयता राशि दिलाने के लिए गांव चंदौली से आए योगेंद्र ने मांग की, लावंड के संदीप कुमार जाटव ने सुनीता बालियान महिला द्वारा शादी का झांसा देकर डेढ़ लाख रूपये की नगदी और गहने लेकर धोखा दोने और दौराला ब्लॉक के गांव मवीमाृीरा से आए बालकिशन ने जमान पर गांव के ही दंबगों द्वारा अवेध कब्जा किए जाने की शिकायत की जिस पर राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर मामले के त्वरित निसितारण के आदेश दिये।

बता दें कि राज्य मंत्री के समक्ष श्रम मंत्रालय द्वारा श्रमिक मजदूर मृत्यु होने पर 2 लाख की सहायता राशि दिलाने के लिए गांव चंदौली से आए योगेंद्र ने मांग की। जिस पर राज्यमंत्री ने उप श्रमायुक्त को प्रकरण की जांच कर सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। लावंड के संदीप कुमार ने सुनीता बालियान द्वारा शादी का झांसा देकर डेढ़ लाख की नगदी लेकर धोखा देने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित थाना अध्यक्ष को सर्किट हाउस मे तलब कर मामले की जांचकर दोषियों के विरूध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

वहीं गांव से आए बालकिशन की जमीन पर गांव के ही दबंगो द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की राज्यमंत्री ने एसडीएम संरधाना को निर्देशित कर मामले के त्वरित निरस्तारण के आदेश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आशा गोस्वामी सहायक अध्यापिका पर झूठी कार्यवाई किए जाने पर बीएसए को उसके बारे में सुचित करा कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जनपद और जनपद के बाहर से आए लोगों ने श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस थाना संबधी समस्याओं के बारे में राज्यमंत्री के समक्ष शिकायत की जिसका नादान राज्यमंत्री ने किया। जनसुनवाई के बाद राज्यमंत्री सुनील भराला, कैलाश प्रकाश स्टेडियम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया विशिष्ट जीते खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर हरिओम जाटव, प्रदीप ढडर, सुरेंद्र शर्मा और गजेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग और शिकायतकर्ता शामिल रहे।   

Related posts

बढ़ सकती हैं बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें

piyush shukla

UP News: लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सुनी जनसमस्याएं, MLC चुनावों को लेकर कही ये बात

Rahul

योगी की जनसंख्‍या नीति से विहिप नाखुश,कहा इससे हिन्‍दुओं का होगा नुकसान

Shailendra Singh