featured देश

CG Police Constable PET Result 2021: जारी हुआ शारीरिक दक्षता का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CG Police Constable PET Result 2021

नई दिल्ली: CG Police Constable PET Result 2021: आज यानी 1 मार्च को छत्तीसगढ़ पुलिस ने भर्ती 2018 के तहत डीईएफ कांस्टेबल (DEF Constable) पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का परिणाम घोषित कर दिए हैं। पीईटी के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे cgpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट, उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम के अनुसार उपलब्ध हैं।

इन स्टेप से चेक करें पाएंगे परिणाम

पीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, cgpolice.gov.in पर लॉगइन करना। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध नोटिस बोर्ड सेक्शन में जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017-18 का परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। इसका अनुसरण करने के बाद आपके सामने एक नया पेजा खुल जाएगा।

यहां जिला के अनुसार, अलग-अलग लिंक उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें। यहां पर आपका पीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखा जाएगा।उम्मीदवार अपने रोल नंबर और नाम के अनुसार इसे चेक कर सकते हैं। यदि जरुरत हो तो रिजल्ट के पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें सकते हैं।

28  जनवरी 2021 को हुई थी परीक्षा

बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 28 जनवरी, 2021 से 15 फरवरी, 2021 तक किया गया था। यह परीक्षा राज्य के पांच केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पीईटी में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेक, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं शामिल थी। पीईटी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 21 जनवरी, 2021 को जारी किए गए थे। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी, 2018 से शुरू की गई थी। जबकि 4 फरवरी, 2018 को आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2,259 रिक्त पदों को भरा जाना है। चयनित उम्मीदवार प्रति माह 18,000-35,400 तक वेतन प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर समय-समय पर आप जानकारी ले सकते थे।

Related posts

विवादित बयान देने पर बाबा रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी

Rani Naqvi

नक्सलियों ने वाहनों को किया आग के हवाले, एक ग्रामीण को मारी गोली

Breaking News

मैनेजर की मिलीभगत से हुआ बैंक घोटाला, 5 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी दंपत्ति

Aman Sharma