featured देश राज्य

केंद्र सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत,पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई

केंद्र सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत,पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाईv

नई दिल्ली:पेट्रोल, डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर आखिरकार सरकार ने राहत दे दी है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटा दी है। इसके बाद पेट्रोल, डीजल ढाई रुपये तक सस्ता हो जाएगा। इस राहत में तेल कंपनियों का भी हाथ रहेगा और वो पेट्रोल, डीजल पर 1 रुपया कम करेंगी। आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान किया है। एक्साइज ड्यूटी घटाने से इस साल सरकार पर 10,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगा।

arun केंद्र सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत,पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई

 

ये भी पढें:

 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, मुंबई में पेट्रोल 91 के पार
एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 20 पैसे हुआ महंगा

इसके अलावा वित्त मंत्री का कहना है कि राज्य अगर पेट्रोल, डीजल पर वैट घटा दें तो ईंधन पर ग्राहकों को 5 रुपये तक की राहत मिल सकती है। अतंर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की स्थिति बहुत अस्थिर है और ग्लोबल बाजार में तेल की कीमते लगातार चढ़ती जा रही हैं। इसके चलते सरकार ने घरेलू तौर पर लोगों को राहत देने के लिए ये फैसला किया है।

 

एक दिन के ठहराव के बाद 04 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। देश की आर्थिक राजधानी कही जानेवाली मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहले ही 91 रुपये से उपर चल रही है और डीजल भी 80 के पार जा चुका है। बता दें कि मुंबई में 91.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.10 रुपये प्रति लीटर की दर पर बाजार में उपलब्ध है।

 

ये भी पढें:

 

राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पेट्रोल-डीजल को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज
आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 30 पैसे हुआ महंगा

 

By: Ritu Raj

Related posts

बदमाशों के हौसले बुलंद, कोर्ट कार्यवाही के दौरान ‘दुश्मन’ के सीने में दागी गोली, बाल-बाल बचे मजिस्ट्रेट

Trinath Mishra

बेजवाडा विल्सन और टीएम कृष्णा को मैग्सेसे अवॉर्ड

bharatkhabar

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Rahul srivastava