featured देश

केन्द्र सरकार देश में व्यापार के संतुलित विकास के लिए रिटेल नीति तैयार करेगी

केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु केन्द्र सरकार देश में व्यापार के संतुलित विकास के लिए रिटेल नीति तैयार करेगी

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि केन्द्र सरकार देश में व्यापार के संतुलित विकास के लिए एक रिटेल ‘खुदरा’ नीति तैयार करने पर विचार कर रही है। 25 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारी महाधिवेशन को संबोधित करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखा है।

 

केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु केन्द्र सरकार देश में व्यापार के संतुलित विकास के लिए रिटेल नीति तैयार करेगी
केन्द्र सरकार देश में व्यापार के संतुलित विकास के लिए रिटेल नीति तैयार करेगी

सरकार रिटेल क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देते समय छोटे रिटेल व्यापारियों के हितों का संरक्षण करेगी

प्रभु ने कहा कि सरकार रिटेल क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देते समय छोटे रिटेल व्यापारियों के हितों का संरक्षण करेगी।बता दें कि सुरेश प्रभु ने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार अगले आठ वर्षों में दोगुना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2035 तक 10 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू लेगा।

यदि अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ेगा,तो व्यापार-व्यवसाय लाभान्वित होगा

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि यदि अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ेगा। तो व्यापार-व्यवसाय लाभान्वित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जीडीपी ‘सकल घरेलू उत्पाद’ वृद्धि दर बढ़ती है तो इसका मतलब ज्यादा व्यापार, अधिक रोजगार अवसर, अधिक आय एवं व्यय होगा। जिसका समूचे व्यापार-व्यवसाय पर व्यापक सकारात्मक असर होगा।

मुद्रा कोष का दावा: भारत की अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी से 7.8 फीसदी होने का अनुमान

सुरेश प्रभु ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह ‘आंतरिक व्यापार बोर्ड’ केसुझाव को  संबंधित मंत्रालय के समक्ष पेश करेंगे

सुरेश प्रभु ने एक बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि देश में प्रत्येक जिला तीन प्रतिशत वार्षिक की दर से विकसित हो और वह देश के समग्र विकास में योगदान करे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए 5 राज्यों के 6 जिलों की पहचान की गई है।वहीं ‘आंतरिक व्यापार बोर्ड’ स्थापित करने संबंधी व्यापारियों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए सुरेश प्रभु ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह संबंधित मंत्रालय के समक्ष सुझाव रखेंगे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

मिशन 2022: सपा कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए बनीं रणनीति

Shailendra Singh

सहारनपुर में हत्या के बाद तनाव की स्थिति, बंद की गई इंटरनेट सेवा

rituraj

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटी, DA बढ़ाकर 28% किया

pratiyush chaubey