featured Breaking News देश

अब सोना उड़ा सकता है आपकी नींद, गोल्ड रखने की तय हो सकती है लिमिट

Compared to last year this year 59 reduction in gold imports अब सोना उड़ा सकता है आपकी नींद, गोल्ड रखने की तय हो सकती है लिमिट

नई दिल्ली। कालेधन के खिलाफ अपनी मुहिम में पीएम मोदी एक और बड़ा कदम उठा सकते हैं। खबर है कि नोटबंदी के बाद सरकार अब घर में सोना यानि गोल्ड रखने की लिमिट भी तय कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो समझ लीजिए के बड़े-बड़े लोगों की नींद उड़ जाएगी।

compared-to-last-year-this-year-59-reduction-in-gold-imports

सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के सरकार के बड़े फैसले के बाद सोने की खरीद-फरोख्त में भी कई गड़बड़ियों की खबरें आई थीं। जिसके बाद कई ज्वैलर्स की दुकानों पर छापे भी पड़े थे। जिसके बाद सरकार की रणनीति के तहत अब ब्लैकमनी से सोना खरीदने वालों पर लगाम लगाने के लिए सरकार घरों में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है। जिससे लोग कालेधन को सोने में निवेश नहीं कर पाएं। कहा जा रहा है कि सरकार के इस कदम के बाद आम जनता एक निश्चित सीमा तक सोना ही घर में रख पाएंगे।

बता दें कि सोने के सबसे बड़े खरीददारों में भारत का स्थान दूसरा है। ऐसा कहा जाता है कि काले धन को छिपाने के लिए सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पहले 1000 और 500 के नोट बंद करने पर करेंसी घर में रखने वालों में हड़कंप मच गई है।

जानकारी हो कि कई एकाउंट में शून्य बैलेंस रखने वाले व्यक्तियों के खाते में अचानक से मोटी रकम जमा होने पर कई लोगों को नोटिस भी भेजा जा चुका है।

Related posts

मोनालिसा ने इमरान हाशमी के सॉन्ग ‘लुट गए’ पर किया सेक्सी डांस, वीडियो हुआ वायरल

Pooja

हार्दिक पटेल ने घर पर ही शुरु किया अनशन, कांग्रेस के तीन नेता भी मौजूद

mahesh yadav

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार निकला रोना पॉजीटिव..

Mamta Gautam