नई दिल्ली। केन्द्रीय भंडार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार की अगुवाई में एक कल्याणकारी परियोजना के तहत प्याज 20 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध करा रहा है। मुकेश कुमार, प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय भंडार का कहना है कि यह इस संगठन का उद्देश्य है कि लोगों को उनके भोजन और आहार संबंधी जरूरतों को पूरा करने में किसी भी कठिनाई का सामना करने में मदद मिल सकती है। जनता दिन भर में 2 किलो तक प्याज 20 रुपये प्रति किलो में खरीद सकती है।
बता दें कि प्याज की कीमतें लगातार ऊंची बनी हुई थी। बाढ़ प्रभावित उत्पादक राज्यों से कम आपूर्ति के कारण राजधानी में प्याज की कीमतें शुक्रवार को लगभग 50 रुपये किलो के स्तर पर बिक रही थी। हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनियां इसे कम दाम पर बेचकर ग्राहकों को कुछ राहत पहुंचाई है।
वहीं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़े दर्शाते हैं कि राजधानी दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमत 42 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, प्याज की कीमतें उसकी गुणवत्ता और स्थानीयता के आधार पर भिन्न रहती हैं। ज्यादातर जगहों पर पिछले कुछ दिनों में प्याज लगभग 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है। जबकि शुक्रवार को ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन इसकी बिक्री 32 रुपये किलो, बिग बास्केट 37 रुपये प्रति किलो और ग्रोफर्स 40.40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कर रही थीं।