उत्तराखंड

उत्तराखंड के लिए खुला केन्द्र के खजाने का मुंह, विकास के लिए मिलेगी मदद

modi and tri उत्तराखंड के लिए खुला केन्द्र के खजाने का मुंह, विकास के लिए मिलेगी मदद

देहरादून। केंद्र ने हरित विकास प्रबंधन में नई पहल के लिए विश्व बैंक की मदद से राज्य को 960 करोड़ रुपये का तोहफा दिया। वहीं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने राज्य के लिए पांच नई कोल्ड चेन परियोजना को मंजूरी दी है। इस पर 85.64 करोड़ लागत आएगी।

modi and tri उत्तराखंड के लिए खुला केन्द्र के खजाने का मुंह, विकास के लिए मिलेगी मदद

मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी ने हरित विकास प्रबंधन के लिए राज्य को बड़ी राशि मंजूर की है। विश्व बैंक से मिलने वाली 960 करोड़ में से 470 करोड़ रुपये वनाग्नि प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए हैं।

350 करोड़ रुपये इको टूरिज्म और अन्य माध्यम से आजीविका विकास, 63 करोड़ रुपये संस्थागत क्षमता विकास और 77 करोड़ रुपये परियोजना प्रबंधन पर व्यय होंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने उत्तराखंड के लिए पांच नए कोल्ड चेन परियोजना की मंजूरी दी है।

कोल्ड चेन से फसल के कोल्ड स्टोर में भंडारण की सुविधा मिलेगी। इससे किसानों की फसल को उचित दाम मिलेगा। तीन कोल्ड चेन ऊधमसिंह नगर और एक-एक कोल्ड चेन हरिद्वार व नैनीताल में स्थापित की जाएंगी।

Related posts

कोरोना पॉजिटिव मरीज निवासी अमरावती महाराष्ट्र को मेडिकल में भर्ती,शादी में की थी शिरकत

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की फिक्की के प्रतिनिधियों से मुलाकात

piyush shukla

अल्मोड़ा में सीवर लाइन का काम होगा शुरू, जल्द राशि की जाएगी आवंटित

Saurabh