पर्यटन

केंद्र ने पर्यटन विकास के लिए बिहार सरकार को दिया 600 करोड़ का पैकेज- प्रमोद कुमार

PRAMOD केंद्र ने पर्यटन विकास के लिए बिहार सरकार को दिया 600 करोड़ का पैकेज- प्रमोद कुमार

बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने मोदी सरकार के चार साल की योजनाओं को बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के पर्यटन विकास के लिए 600 करोड़ की राशि दी है। 600 करड़ की यह राशि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित विशेष पैकेज के अंतर्गत है। राज्य में पर्यटकों की संख्या तगातार बढ़रही है। पर्यटकों की संख्या की तादाद सालाना चार करोड़ है।

 

PRAMOD केंद्र ने पर्यटन विकास के लिए बिहार सरकार को दिया 600 करोड़ का पैकेज- प्रमोद कुमार

अगले साल से आईआईटीटीएम काम करने लगेगा

मंत्री ने कहा कि अगले साल से (आईआईटीटीएम) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट काम करने लगेगा।आपको बता दें कि प्रमोद कुमार मंगलवार को भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल भी की भी उपस्थिति रही।

सीएम रावत ने राज्य सरकार द्वारा चयनित 13 पर्यटन डेस्टीनेशन पर हेलीपेड विकसित करने के निर्देश दिए

तहत पटना साहिब के विकास के लिए केंद्र ने 50 करोड़ दिये

पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रसाद योजना के तहत पटना साहिब के विकास के लिए केंद्र ने 50 करोड़ दिये हैं मंत्री ने कहा स्वदेश दर्शन योजना के तहत, कांवरिया पथ के विकास मंदार हिल व अंग क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के विकास जैन और गांधी सर्किट के विकास के लिए 50-50 करोड़ की राशि दी है।

Related posts

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 18 वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को लेंगे सतपाल महाराज

piyush shukla

रामगढ़ झील में होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स, जल्द शुरू होगी कई सुविधाएं

Aditya Mishra

ठंड को भूलाकर गंगोत्री में सैलानी चुस्त और सरकार सुस्त

Rani Naqvi