featured यूपी

विकास के नाम पर पीएम मोदी ने पकड़ाया झाडूः अखिलेश

akhlesh modi विकास के नाम पर पीएम मोदी ने पकड़ाया झाडूः अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रण में उतरने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अखिलेश ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने कहां चले गए हैं। विकास के नाम पर कभी झाड़ू पकड़ा दिया, कभी योगा करा दिया। उन्होंने कहा कि तीन साल से जनता अच्छे दिन तलाश रही है।

akhlesh modi विकास के नाम पर पीएम मोदी ने पकड़ाया झाडूः अखिलेश

अखिलेश पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सपा का घोषणा पत्र जारी करने से पहले बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने जो बातें वर्ष 2012 में अपने घोषणा पत्र में नहीं कही थीं, वह भी पूरी की। घोषणा पत्र से आगे जाकर काम करने की समाजवादियों को आदत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सिद्धान्तों से कभी नहीं हटे। यूपी की जनता जानती है कि उनका शुभचिंतक कौन है। उन्होंने कहा कि डायल 100 जैसी व्यवस्था पूरे देश में कही नहीं है। 1090, 102, 108, ने लोगों में विश्वास पैदा किया। इस मौके पर उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि अगरा यूपी की जनता ने मौका दिया तो पूरे पूर्वांचल में भी आगरा एक्सप्रेस वे जैसी सड़के बनायी जायेंगी।

Related posts

मोहन भागवत के बयान पर भड़के ओवैसी, वाद विवाद जारी

Aditya Gupta

उत्तराखंडःनंदा देवी पर्वत पर ‘खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम मिशन’ पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म

mahesh yadav

लखनऊ: धर्मांतरण : मौलाना का ऐसा कारनामा, नाबालिग बेटियों को बना रहे थे निशाना

Shailendra Singh