Breaking News featured देश पंजाब राज्य

लंगर से जीएसटी हटाए केंद्र सरकार, अकाली-कांग्रेस सांसदों की साझी मांग

04 04 2018 mpprotesasat लंगर से जीएसटी हटाए केंद्र सरकार, अकाली-कांग्रेस सांसदों की साझी मांग

चंडीगढ़। संसद में दरबार साहिब के लंगर और दुर्ग्याणा तीर्थ के प्रसाद पर जीएसटी माफ करने की मांग को लेकर कांग्रेस और अकाली दल के सांसदों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया है। सांसदों ने संसद परिसर में हाथ में तख्ती लेकर लंगर सामग्री से जीएसटी माफ करने की मांग की है। इसको लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के नेतृत्व वाली कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार प्रसाद पर लगने वाले राज्य के हिस्से का जीएसटी माफ कर चुकी है इसलिए अब केंद्र भी जीएसटी को माफ कर दे। जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा उठाए गए कदम से प्रेरण लेनी चाहिए। 04 04 2018 mpprotesasat लंगर से जीएसटी हटाए केंद्र सरकार, अकाली-कांग्रेस सांसदों की साझी मांग

उन्होंने कहा कि दरबार साहिब और दुर्ग्याणा तीर्थ, श्री राम तीर्थ व अन्य धार्मिक स्थानों से लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। यहां पर चलने वाले लंगर को ग्रहण करने के लिए देश विदेश से संगत आती है, इसलिए यहां लंगर सामग्री पर जीएसटी लगाया जाना गलत है। लंगर सामग्री से जीएसटी खत्म करने की मांग करने वालों में जाखड़ के अलावा सांसद संतोख चौधरी, गुरजीत सिंह औजला, रवनीत सिंह बिटटू, सुखदेव सिंह ढीडसा, बलविंदर सिंह भूंदड़ भी शामिल थे। इसके अलावा बिहार की सांसद रंजिता रंजन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई।

Related posts

ड्रोन रेगुलेशन पर केंद्र सरकार सख्त, नियमों में संसोधन कर जारी की नई अधिसूचना

Sachin Mishra

अविश्वास प्रस्ताव:- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के धारधार सवालों का पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

mohini kushwaha

मथुराः शौकीन चोर कालिया गिरफ्तार, 25 हजार रुपए का था इनाम, जानिए अपराधिक इतिहास

Shailendra Singh