featured देश

50 किलोमीटर के दायरे में खोले जाएंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र- सुषमा स्वराज

sus 50 किलोमीटर के दायरे में खोले जाएंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र- सुषमा स्वराज

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपना पासपोर्ट बनाने के लिए अपने घर से कई किलोमीटर दूर जाते हैं। लेकिन अब आपकी यह परेशानी दूर होने वाली है। सरकार ने अब 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट केंद्र खोलने का फैसला लिया है। जिसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है। सुषमा स्वराज ने शनिवार को 149 नए पीओपीएसके (पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र) खोलने का ऐलान किया है। जोकि विदेश मंत्रालय के पहले चरण में घोषित किए गए 86 पीओपीएसके से अतिरिक्त हैं।

sus 50 किलोमीटर के दायरे में खोले जाएंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र- सुषमा स्वराज

यह एक पहल है जोकि विदेश मंत्रालय और डाक विभाग की तरफ से संयुक्त तौर पर चलाई गई है। सुषमा स्वराज का कहना है कि सत्ता संभालने के बाद सरकार ने 16 पासपोर्ट केंद्र खोले हैं। सुषमा स्वराज का कहना है कि वह विदेश मंत्री हैं इसलिए उन्हें लोगों की समस्या का अनुभव हैं कि पासपोर्ट बनाने के लिए ऑफिस दूरी होने से कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सुषमा स्वराज का कहना है कि साल 2014 में मई के सत्ता संभालने के बाद राजग सरकार ने कुम सिर्फ 251 पासपोर्ट केंद्र खोले हैं या फिर सिर्फ इसकी घोषणा की है। सत्ता में आने से पहले सिर्फ 77 पासपोर्ट केंद उपलब्ध थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके अंतगर्त किसी को भी अपने घर से 50 किलोमीटर की दूरी से ज्यादा जाकर पासपोर्ट बनवाना नहीं पड़ेगा।

Related posts

योगी सरकार में सारा बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त-संजय सिंह

Rahul

धरना प्रदर्शनकारी के हाथ में फटा उसका ही बम, जाने फिर क्या हुआ

Rani Naqvi

ऐमेजॉन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस ने लगाए एक अमेरिकी अखबार पर बड़े आरोप

Rani Naqvi