featured Breaking News देश धर्म

देश में मनाया जा रहा वसंत पंचमी का त्यौहार, सरस्वती मां की करें पूजा

a656779d 7b54 4f5f a09e 505768feefa7 देश में मनाया जा रहा वसंत पंचमी का त्यौहार, सरस्वती मां की करें पूजा

नई दिल्ली। आज भारत में वसंत पंचमी मनाई जा रही है।आज सरस्वती पूजा का मुहूर्त आठ बजकर 57 मिनट से दोपहर 11 बजकर 6 मिनट तक है।आज के दिन विद्या की देवी सरस्वती मां की पूजा की जाती है।इस दिन विद्या की शुरुआत करना अच्छा होता है।

 

a656779d 7b54 4f5f a09e 505768feefa7 देश में मनाया जा रहा वसंत पंचमी का त्यौहार, सरस्वती मां की करें पूजा

इस दिन भगवान विष्णु का भी पूजन करना शुभ होता है। सुबह उठ कर स्नान कर पीला कपड़ा पहन कर विधिपूर्नक पूजा करनी चाहिए और ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए।इस दिन भगवान विष्णु का पीले कपड़ों और फुलों से श्रृंगार किया जाता है।

पहले गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और फिर सरस्वती देवी की पूजा करनी चाहिए।इस दिन कामदेव और उनकी पत्नी रति की पूजा होती है।इसे रतिकाम महोत्वस भी कहते हैं।आज से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है।

Related posts

केरल में एक और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने लगाया सीपीआईएम पर आरोप

Breaking News

Breaking News

केदारनाथ में भारी बर्फबारी में फंसे CM त्रिवेंद्र और CM योगी, कल जाएंगे बद्रीनाथ

Samar Khan