नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के परिणाम रविवार (28 मई) को घोषित किए जाएंगे।
इस वर्ष लगभग 10 लाख छात्र-छात्रों ने 12वीं की सीबीएसई परीक्षा दी थी। सीबीएसई के अनुसार रविवार को पूर्वाह्न में परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। सीबीएसई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी परिणाम देखने या लेने के लिए सीबीएसई के कार्यालय में न आयें।
इस वेबसाइट से जान सकेंगे नतीजे
-12वीं के नतीजे छात्र वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे।
-उसके बाद cbse 12th result 2017 लिंक पर क्लिक करें।
-इसमें जरूरी जानकारी भरें। इसके बाद सबमिट लिंक पर क्लिक करें।
-क्लिक करते ही आपका रिजल्ट दिखेगा।