featured Breaking News देश राज्य

सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी, 91.10 फीसदी छात्र हुए परीक्षा में सफल

cbsc result सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी, 91.10 फीसदी छात्र हुए परीक्षा में सफल

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार 91.10 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं. इस बार 13 बच्चों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. टॉप 13 में 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं. इन 13 में से 8 उत्तर प्रदेश के हैं।
जिसमें नोएडा और गाजियाबाद से तीन-तीन इसके अलावा जौनपुर, मेरठ से एक-एक टॉपर हैं. रिजल्ट परीक्षा के 38वें दिन आया है। 13 विद्यार्थियों के नाम- सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वर्षिनी, मान्या, आर्यन झा, तरुण जैन, भावना एन शिवदास, इस मदन, दिग्जोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन शिवानी लाथ हैं।
बता दें इस बार 18 लाख बच्चों ने 19298 स्कूलों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के लिए 4974 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. वहीं, 2018 में 17567 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षी दी थी. उस वक्त 4460 एग्जाम सेंटर थे. इस साल यानि 2019 में 91.6 फीस भी छात्र पास हुए हैं. वहीं, 2018 में 86. 70 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे. इस बार पासिंग परसेंटेज 4.40 फ़ीसदी बढ़ा है।
सीबीएसई ने कुछ दिनों पहले ही 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. इसमें 500 में 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ टॉप किया है। बता दें कि सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18.19 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. पिछले साल 10वीं परीक्षा का परिणाम 29 मई को जारी किया था. इस साल 86.07 फीसदी स्टूडेंट 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे. इनमें सफल होने वाले लड़के और लड़कियों का प्रतिशत 85.32 और 88.67 था। इस परीक्षा में बैठे छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Related posts

वाराणसीः बेबस मां के लिए मसीहा बनीं प्रियंका गांधी वाड्रा, लापता मूकबाधिर बेटे को पहुंचाया घर

Shailendra Singh

2019 में होने वाले लोकसभा सभा चुनाव में बीजेपी पर इतिहास दौहराने का दबाव

Rani Naqvi

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी आज करेंगे CII को संबोधित

Rani Naqvi