देश Breaking News featured

12वीं सीबीएसई का रिजल्ट घोषित, कुल 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

Untitled 128 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट घोषित, कुल 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बता दे कि इस साल सीबीएसई 12वीं में 11.86 लाख स्‍टूडेंट शामिल हुए हैं। सीबीएसई का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि 12वीं के सीबीएसई रिज़ल्ट को www.google.com पर भी चेक किया जा सकता है।

 

Untitled 128 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट घोषित, कुल 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

 

कुल पास हुए स्टूडेंट्स

यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंजन गूगल ने इस बार CBSE के साथ करार किया है जिससे सीबीएसई रिज़ल्ट और उससे संबंधित जानकारी तेजी के साथ यूजर्स को मिल जाएगी। बता दें कि इस इस बार कुल 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप किया है। मेघना ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।

यहां से करे रिजल्ट चेक

http://cbse.nic.in/

सीबीएसई की भूमिका

सीबीएसई 21 साल से हेल्पलाइन के जरिए विद्यार्थियों और अभिभावकों की मनोवैज्ञानिक और परीक्षा परिणाम संबंधी समस्याएं सुलझा रहा है। बोर्ड की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि अभिभावक यहां न सिर्फ 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम संबंधी अपने सवाल पूछ सकेंगे, बल्कि अगर कोई मनोवैज्ञानिक समस्या है तो वह भी सुलझा सकेंगे।

मुफ्त काउंसिलिंग की सुविधा

सीबीएसई द्वारा यह मुफ्त काउंसिलिंग प्रशिक्षित काउंसलर्स द्वारा दी जाती है। हेल्पलाइन पर सीबीएसई से संबद्ध देश-विदेश के स्कूलों के प्रधानाचार्य काउंसलर्स के तौर पर उपलब्ध होते हैं।

पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 82 फीसदी छात्र पास हुए थे। 2016 में 83 फीसदी रिजल्ट रहा था। सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2017 में एमिटी नोएडा की रक्षा गोपाल ने आर्ट्स में बाजी मारी थी। 99.6 पर्सेंट अंक हासिल कर टॉप किया था। दूसरे स्थान पर चंडीगढ़ की भूमि सांवत रहीं थी।

इन्होंने 99.4 फीसदी अंक पाकर साइंस में टॉप किया था। वहीं तीसरे स्थान पर आदित्य जैन थे इन्होंने कॉमर्स में 99.2 फीसदी अंक पाए थे। यहीं नहीं आदित्य के साथ ही भावनावास से ही मन्नत लूथरा ने भी कामर्स में 99.2 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया था।

Related posts

पनामा पेपर मामला : नवाज के दमाद सफदल को इस्लामाबाद एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार

Breaking News

CM योगी ने देर रात लिए 4 बड़े फैसले, जेवर में एयरपोर्ट तो गांव भी होंगे रोशन

shipra saxena

मायावती ने कहा, भाजपा का दंगा रहित दावा अर्द्धसत्य

bharatkhabar