featured देश बिहार राज्य

सृजन घोटाले में सीबीआई ने की पहली कार्रवाई

CBI, register, FIR, Bihar, Srijan Scam, Bank, patna

पटना। बिहार में सृजन घोटाले को लेकर सीबीआई की कार्रवाई शुरू हो गई है। सीबीआई ने पहली बार कार्रवाई करते हुए सृजन महिला विकास समिति समेत बैंक के कुछ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआी ने इस मामले में सहरसा की बैंक ऑफ बड़ौदा के डायरेक्टर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। सहरसा में भी सरकारी खाते से 162 करोड़ की निकासी सृजन के जरिए हुई थी।

 CBI, register, FIR, Bihar, Srijan Scam, Bank, patna
Bihar Srijan Scam

बता दें कि इस मामले में भागलपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व निदेशक और कैशियर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं इसके अलावा इस मामले में भू अर्जन विभाग के हेड क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विपक्ष की मांग के बाद नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले की जांच के आदेश सीबीआई को दे दिए थे और केंद्र सरकार ने भी नीतीश का ये आग्रह स्वीकार किया था। बिहार सरकार का कहना है कि इसमें 872 करोड़ का घोटाला हुआ है। वहीं जांच के बाद इस आंकड़े के बढ़ने की संभावना है। इस मामले में सीबीआई कार्रवाई की शुरूआत कर दी है।

Related posts

तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का अभियान

bharatkhabar

साल का पहला चक्रवाती तूफान, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी , इन राज्यों में अलर्ट जारी

Rahul

कृषकों ने किया सजियों के दाम और बढ़ाने का फैसला

Rani Naqvi