देश

नोटों के अदला बदली पर सीबीआई ने बैंक अधिकारियों पर दर्ज किए केस

CBI नोटों के अदला बदली पर सीबीआई ने बैंक अधिकारियों पर दर्ज किए केस

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लगातार सीबीआई की टीम बैंको और उनके कर्मचारियों पर शिकंजा कसे हुए है, कई बड़े बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी नोटों के अदला बदली के आरोप मे गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसी सिलसिलें में सीबीआई ने बैंक ऑफ इंडिया की सूरत शाखा के प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर कालेधन को सफेद करने में सहयोग करने का आरोप है।

CBI नोटों के अदला बदली पर सीबीआई ने बैंक अधिकारियों पर दर्ज किए केस

इनके अलावा एजेंसी ने एक अन्य मामले में सूरत को-ऑपरेटिव बैंक की सूरत स्थित मुख्य शाखा के बैक अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। सीबीआई के बयान के मुताबिक पहले मामले में आरोप है कि बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने आपराधिक साजिश रचते हुए सूरत में एक फर्म के नाम पर 8.11.2016 को खाता खोला और उसमें लगभग 24.35 करोड़ रुपये की नकदी जमा कराई।

वहीं दूसरे मामले में आरोप है कि सूरत को-ऑपरेटिव बैंक के कुछ अधिकारियों ने सूरत की एक फर्म से मिलीभगत करके 8.11.2016 को खाता खोला और उसमें 36.17 करोड़ की नकद जमा करा दी। दोनों ही मामलों में जमा नकदी को आरटीजीएस के जरिये सह-अभियुक्तों के खातों में ट्रांसफर किया गया। इस सिलसिले में सीबीआई ने सूरत सहित 13 स्थानों पर छापेमारी की। अभी मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

पूरे राज्य में आज से शुरू हुई रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल, रोडवेज प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया

Aman Sharma

कठुआ कांड: न्याय के रास्ते में बाधा डालने का अधिकार किसी को नहीं- सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

गोरखपुर कांड पर सीएम का तंज, ‘कांग्रेस की संवेदना मर चुकी है’

Pradeep sharma