featured बिहार

Bihar: बिहार विधान मंडल के सत्र से पहले RJD के इन नेताओं के घर CBI की रेड

WhatsApp Image 2022 08 24 at 9.23.38 AM 1 Bihar: बिहार विधान मंडल के सत्र से पहले RJD के इन नेताओं के घर CBI की रेड

Bihar: बिहार विधान मंडल के सत्र शुरू होने से कुछ देर पहले राजद के नेताओं के घर सीबीआई की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा फैयाद अहमद और एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई की टीम पहुंची।

ये भी पढ़ें :-

टोमैटो फ्लू को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की एडवायजरी, इन बचाव के उपाय पर दिया जोर

टीम राज्यसभा सांसद फैयाद अहमद के मधुबनी स्थित आवास और अशफाक करीम के कटिहार स्थित आवास को खंगाल रही है। वहीं एमएलसी सुनील सिंह के पटना स्थित फ्लैट पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा RJD से ही राज्यसभा फैयाद अहमद के मधुबनी स्थित आवास पर भी CBI की रेड पड़ी है।

सुनील सिंह के घर पहुंची सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम 

इधर, सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम सुनील सिंह के घर पहुंची हुई है। नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले CBI की इस बड़ी कार्रवाई से सियासी महकमे में हड़कंप मच गया है। राजद नेता इसे बदले की कार्रवाई बता रहा है। एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि कहा कि मुझे बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए। किसी को बुलाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में ये कार्रवाई की जा रही है।

इधर, RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बौखलाई हुई भाजपा के सहयोगी CBI, ED, IT बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे हैं। पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है।

रोहिणी आचार्य का ट्वीट
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों में बीजेपी पर ट्वीट करके हमला बोला है। उन्होंने कहा, “वो डरेगा नहीं वो झुकेगा नहीं, समाजवादियों की सरकार है बिकेगा नहीं।”

Related posts

त्रिपुरा के बाद अब गुजरात के सीएम, नारद मुनि की तुलना गूगल से की

lucknow bureua

धोखाधड़ी के मामले में फंसे शिल्पा और राज कुंद्रा, मुंबई में केस दर्ज

shipra saxena

बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष बने अनुराग ठाकुर

bharatkhabar