featured बिहार राज्य

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने दो लोगों से की पूछताछ

srijan ghotala

भागलपुर। 12 अक्तूबर ( सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने विगत दो दिनों में बाहर के दो लोगों से बुलाकर पूछताछ की है। ये वे लोग हैं जो पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा में शाखा प्रबंधक या अन्य कर्मी के रूप में काम कर चुके हैं। इसमें जनवरी 2016 से जून 2017 तक शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य कर चुके मुख्य प्रबंधक नैयर आलम से पूछताछ की गई।

srijan ghotala
srijan ghotala

सूत्रों का कहना है कि नैयर आलम सरकारी विभागों और सृजन के खातों के बीच होने वाले जमा निकासी में बाधक बन गए थे। इस कारण पहुंच वाले लोगों ने मिलकर उनका तबादला पूर्णिया करवा दिया था। वहीं इसी शाखा में पदस्थापित रह चुके एक अन्य अधिकारी, जो अभी गुजरात में कार्यरत हैं, को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई नैयर से विभिन्न कागजातों और उनके समय में हुए काम के बारे में कागजात को दिखाकर जानकारी ली। चर्चा है कि दो अन्य अधिकारी को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

Related posts

योगी सरकरा सैफई महोत्सव के तर्ज पर बनाएगी गोरखपुूर महोत्सव

Breaking News

अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस में मची खलबली

Rahul

2 साल की हुई मीरा शाहिद की ‘नन्ही परी’, बर्थडे पार्टी में पहुंचे सितारे

Rani Naqvi