featured देश

छोटा राजन को CBI कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में सुनाई 7 साल की सजा

chota rajan passpot छोटा राजन को CBI कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में सुनाई 7 साल की सजा

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को फर्जी पासपोर्ट मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है। ये फैसला सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में बेंगलुरु के तीन अधिकारियों को भी सात साल की सजा का ऐलान किया है। इसके साथ ही सभी दोषियों पर 15,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

chota rajan passpot छोटा राजन को CBI कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में सुनाई 7 साल की सजा

कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था फैसला:-

इसके पहले सोमवार (24-4-17) को फर्जी पासपोर्ट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछले साल 8 जून को छोटा राजन और पासपोर्ट ऑफिस के तीन अफसरों जयश्री दत्तात्रेय रहाटे, दीपक नटवरलाल शाह और ललिता लक्ष्मणन के खिलाफ फ़र्ज़ी पासपोर्ट रखने और जारी करने के मामले में आरोप तय किए थे। राजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471, 120बी, प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के तहत आरोप तय किये गए थे।

बाली से साल 2015 में पकड़ा गया था छोटा राजन:-

सुनवाई के दौरान छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाता था क्योंकि सुरक्षा कारणों से राजन को पटियाला कोर्ट नहीं लाया गया था। छोटा राजन को साल 2015 में इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद उसे बाली में गिरफ्तार करके नवंबर 2015 में भारत को सौंप दिया था। राजन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उनकी सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है।

Shipra छोटा राजन को CBI कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में सुनाई 7 साल की सजा (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

ओवैसी ने पूछा पीएम से सवाल,आप हिंदुओं के पीएम हैं या हिंदुस्तान के

Breaking News

मप्र में उद्योगपतियों को मिलेगी करों में छूट : शिवराज

Rahul srivastava

शादी की दावत खाने के बाद नवनिर्वाचित महिला प्रधान की मौत, जानिए पूरी घटना     

Shailendra Singh