featured देश यूपी राज्य

सीबीआई ने आरोपी विधायक से पूछा, घटना के वक्त कहां थे

cbi

लखनऊ।। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की सुबह 04 बजकर 30 मिनट पर कुलदीप सिंह को गिरफ्तारी के बाद उन्नाव पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की। साक्ष्यों को जुटाने के बाद सीबीआई आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की सुनवाई पूरी कर ली थी, जिस पर फैसला आज दोपहर दो बजे करीब आयेगा। एसआइटी की जांच रिपोर्ट बुधवार को मिलते ही योगी सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इसके बाद गुरुवार की देर रात ही सीबीआई की टीम ने एसआईटीम की रिपोर्ट को तलब किया। इसके बाद सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन शाखा में आरोपी विधायक के खिलाफ तीन केस दर्ज किये गये है।

cbi
cbi

बता दें कि शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे सीबीआई ने विधायक आवास से आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, एक टीम उन्नाव के माखी गांव पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की। इसमें पीड़ित के चाचा ने सीबीआई को बताया कि कुलदीप सिंह और उसका भाई अतुल सिंह बहुत ही दंबग हैं। एक साल पहले एटीएस की टीम ने विधायक के फार्म हाउस से दो आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था। लेकिन सत्ता की हनक होने के चलते विधायक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी, उनका कहना है कि बस वो सरकार से इंसाफ चाहते है और मेरी भतीजी व भाई के दोषियों को सजा दें।

वहीं लखनऊ स्थित सीबीआई कार्यालय में लाकर विधायक से पूछताछ की जा रही है। इसमें सबसे पहले सवाल विधायक से यह किया गया कि घटना के वक्त वो कहां थे। पीड़ित पक्ष को विधायक कब से जानते हैं। विधायक व चाचा के बीच जो वीडियो वायरल हुआ है, उस पर भी सीबीआई ने पूछताछ की है। ऐसे कई बिन्दुओं पर सीबीआई ने विधायक से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सीबीआई ने आरोपी विधायक व उसके भाई के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया है। गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट आज दोपहर 2 बजे विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर फैसला सुनाएगी। वहीं, इस केस को लेकर कोर्ट ने प्रदेश की सरकार को काफी फटकार लगायी थी।

Related posts

केरल के नाथ संप्रदाय मंदिर में योगी की पूजा अर्चना, अन्नपूर्णा भंडार का किया उद्घाटन

Aditya Mishra

सपा द्वारा पिछड़ों की बात करना केवल ढोंग : केशव मौर्य

Shailendra Singh

कोरोना वायरस से राजस्थान के कोटा शहर में संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 274 हुई

Rani Naqvi