featured देश

CBI के हत्थे चढ़े सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और एक बिचौलिया

cbi CBI के हत्थे चढ़े सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और एक बिचौलिया

शनिवार को सीबीआई ने सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। रंगनाथन सुव्रमनी मोनी पर सेना के अधिकारियों के ट्रांस्फर में रिश्वत लेने के आरोप है। रंगनाथ सुव्रमनी मोली के साथ सीबीआई ने एक बिचौलिए गौरव कोहली को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई का कहना है कि कर्नल पर महीनों से नजर रखी जा रही थी। सीबीआई का कहना है कि कर्नल मोनी को बेंगलुरु में तैनात एक अन्य अधिकारी से घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।

cbi CBI के हत्थे चढ़े सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और एक बिचौलिया

वही बिचौलिए गौरव कोहली का पर्सनल विभाग में कई अधिकारियों के साथ सीधा संबंध था। सीबीआई के अनुसार हवाला रैकेट के जरिए गौरव कोहली को 5 लाख रुपए दिए गए थे। आपको बता दें कि कर्नल मोनी 1994 से सेना में हैं और सेना मुख्यालय पर पिछले साल अगस्त से पोस्टेड हैं। वहीं सीबीआई के जरिए शुक्रवार को सेना मुख्यालय में एक बड़े तबादले रैकेट का पर्दापाश हुआ था।

इस रैकेट में कई बड़े अधिकारियों की मिलीभगत बताई जा रही है। रैकेट में शामिल अधिकारी रिश्वत लेकर अधिकारियों के तबादलें में धांधलेबाजी करते हैं। फिलहाल सीबीआई का कहना है कि अभी जांच जारी है। ऐसे में सेना ने साफ कर दिया है कि वह जांच का इंतजार कर रहे हैं और सेना सीबीआई की जांच में पूरा सहयोग देगी।

Related posts

सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़े बदलाव, ध्यान नहीं दिया तो पड़ सकते हैं चक्कर में

Aman Sharma

UP BHU News: बीएचयू छात्रा के साथ बस चालक ने की छेड़छाड़, घाट पर छठ पूजा देखने गई थी पीड़िता

Rahul

सपा नेता आजम खान ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने पर उठाए सवाल

Rani Naqvi