Breaking News featured उत्तराखंड देश राज्य

CBI ने हरिद्वार से 800 करोड़ के लोन घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार किया

scam alert loan fraud CBI ने हरिद्वार से 800 करोड़ के लोन घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार किया

हरिद्वार। मुंबई से आई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने शुक्रवार सुबह हरिद्वार के एक होटल से स्टील व्यापारी को पकड़ लिया। CBI का विशेष अपराध प्रभाग, जो आर्थिक अपराधों को संभालता है, स्टील व्यापारी को गिरफ्तार करता है, जो कथित रूप से 800 करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले में शामिल था और मुंबई से फरार था।

आरोपी अपनी पत्नी के साथ दो दिन पहले हरिद्वार आया था। शुक्रवार की सुबह, टीम ने उसे गिरफ्तार किया और वापस मुंबई चली गई। गुरुवार की रात, सीबीआई के विशेष अपराध प्रभाग के राजेश बसंत कुशालानी और गणेश बर्दे ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदाई के राज एस से मुलाकात की थी और बताया कि उन्होंने हरिद्वार में आरोपियों के स्थान का पता लगाया था।

हरिद्वार एसएसपी ने सीबीआई टीम को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया और स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) के प्रभारी राजीव चौहान को फॉलोअप के लिए निर्देशित किया। गुरुवार देर रात LIU की मदद से CBI की टीम ने हरिद्वार के जसाराम रोड स्थित एक होटल में छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार किया।

Related posts

Punjab News: होशियारपुर में ट्रक-कार की टक्कर, 4 लोगों की मौत

Rahul

69000 शिक्षक भर्ती : आरक्षण घोटाले का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थियों का कल SCERT पर घेराव

Aditya Mishra

वॉशिंगटन डीसी में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय पत्रकार ललित झा पर किया हमला, कान पर मारे डंडे

Rahul