यूपी Breaking News featured राज्य

हाथरस कांड : जांच के हर पहलू पर CBI की नजर,आरोपियों के घर पहुंची टीम

5e35dab7 8ceb 46cf 95a6 34e4cdd5b81d हाथरस कांड : जांच के हर पहलू पर CBI की नजर,आरोपियों के घर पहुंची टीम

हाथरस। प्रदेश में महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाओं का सिलसिला दिन-प्रतिदिन बढ़ने की ओर अग्रसर है। बीती 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र में एक दलित लड़की के साथ चार लड़को द्वारा गैंगरेप कर गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। जिसके चलते आज सीबीआई द्वारा गठित टीम आज आरोपियों के घर पहुंची और उनके परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी।

बता दें कि हाथरस मामलेे की जांच करते हुए आज सीबीआई टीम का तीसरा दिन है। टीम ने पहले दिन क्राइम सीन का दौरा किया था। सीबीआई ने हाथरस में एक अस्थाई दफ्तर बनाया हुआ है। जहां पर पूछताछ का सिलसिला जारी है। जिसके बाद दूसरे दिन सीबीआई द्वारा गठित टीम ने पीड़ित परिवार से लगभग साढ़े छः घंटे पूछताछ की। जिसके चलते आज सीबीआई आरोपियों के परिवार से पूछताछ करेगी। इतना ही नहीं टीम ने उस अस्पताल का दौरा भी किया जहां पीड़िता को घटना के बाद पहली बार ले जाया गया था। इसी बीच पीड़िता के परिवार वालों ने अपनी जान को खतरा बताया है। हाथरस में हुए मानवता को शर्मसार कर देने वाले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें पीड़ित परिवार और केस से जुड़े गवाहों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई थी। इसी बीच यूपी सरकार ने बीते बुधवार को अपना हलफनामा दायर किया। जिसमें पीड़ित परिवार को तीन स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई।

महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों की सूची दिन दोगुनी और रात चैगुनी बढ़ रही है। एक तरफ जहां यूपी सरकार रामराज्य बनाने का दावा कर रही है, वहीं ये सब बाते निराधार साबित हो रही हैं। इसी बीच यूपी सरकार ने हाथरस कांड पर दायर किए अपने हलफनामे में कहा कि गांव, घर में सीसीटीवी कैमरे, नाके पर पुलिस, गवाहों की सुरक्षा की जानकारी अदालत को दी गई। यूपी सरकार ने अदालत से सीबीआई जांच को अपनी निगरानी में रखने की अपील की है।

Related posts

Nirjala Ekadashi 2022: आज है निर्जला एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और पूजा विधि

Rahul

हाफिज सईद के बेटे और दामाद पाक आम चुनाव में पंजाब प्रांत से चुनाव लड़ेगा

rituraj

प्रथम चरण के नामांकन की आखिरी तारीख आज, दिग्गजों ने बना लिया पर्चा भरने का इरादा

bharatkhabar