featured Breaking News देश बिहार राज्य

CBI जांच में सहयोग नहीं कर रहे लालू, दे रहे हैं गोलमोल जवाब- सूत्र

lalu 1 CBI जांच में सहयोग नहीं कर रहे लालू, दे रहे हैं गोलमोल जवाब- सूत्र

बिहार। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव गुरुवार को रेलवे होटल मेंटनेंस कॉन्ट्रैक्ट को अवैध रूप से निजी कंपनी को देने के मामले में सीबीआई के सामने पेश हुए। चारा घोटाला मामले में 20 साल पहले पेश होने के बाद गुरुवार को पहला मौका था जब लालू की पेशी हुई है। हालांकि इस बार लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती थी। लेकिन सीबीआई ने उनके कोई पूछताछ नहीं की है।

lalu 1 CBI जांच में सहयोग नहीं कर रहे लालू, दे रहे हैं गोलमोल जवाब- सूत्र
lalu yadav

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई ने जब लालू यादव से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने उचित जवाब नहीं दिए और गोलमोत जवाबों से वह वक्त बर्बाद करते रहे। ऐसे में कहा जा रहा है कि लालू यादव सीबीआई की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनपर कई घोटाले में मिलीभगत होने की आशंका अब और भी ज्यादा बढ़ गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू यादव ने कई सावालों में अनभज्ञता की बात कही है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू यादव को वह नोट्स शीट दिखाई गई जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि साल 2006 में रेल मंत्री होने के तौर पर उन्होंने निजी कंपनियों के लिए निर्देश दिए थे। वही दूसरी तरफ सीबीआई की तलवार अब लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर भी लटकी हुई है। उन्हें भी इस मामले में आयुक्त बनाया गया है। और शुक्रवार को इस मामले में तेजस्वी यादव की भी पेशी होने वाली है। ऐसे में तेजस्वी यादव के साथ पूछताछ के दौरान क्या नया देखने को मिलता है वो तो वक्त ही बताएगा लेकिन अभी यह साफ हो गया है कि सीबीआई इस मामले का जल्द ही खुलासा करने वाली है।

Related posts

पेगासस मामला: विपक्ष के साथ सीएम नीतीश कुमार! कहा-मामले की होनी चाहिए जांच

pratiyush chaubey

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया, श्रीलंका एशिया कप से बाहर

mahesh yadav

IND-ENG: तीसरे टेस्ट में भारतीय शेर हुए ढेर, एक पारी और 76 रनों से इंग्लैंड ने दी करारी शिक्सत

Saurabh