featured देश यूपी राज्य

जातिगत बंधन को तोड़कर भाजपा को मतदान करें : सुनील भराला

sunil bharala 2 जातिगत बंधन को तोड़कर भाजपा को मतदान करें : सुनील भराला

मेरठ। कैराना लोकसभा क्षेत्र के तीतर वाडा गांव में आयोजित भाजपा की एक नुक्कड़ सभा में जिसकी अध्यक्षता चौधरी बिल्लू चौहान और संचालन निर्मल सिंह ने किया में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे माननीय पंडित सुनील भराला पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा यूपी और सेक्टर प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित है। भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह जी बाबू हुकुम सिंह जी की पुत्री को भारी मतों से 28 मई को वोट देकर विजय बनावे। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा खड़े होने वाले बाबू हुकुम सिंह जी ने कैराना का चौमुखी विकास किया है और इसी विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी वोट मांग रही है।

sunil bharala 2 जातिगत बंधन को तोड़कर भाजपा को मतदान करें : सुनील भराला

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने अपराधों पर रोक लगाया है और अपराधियों का सफाया किया है। गोकशी और गौ माता की लूट बंद हुई है और स्कूल लूटने वाले जेल में हैं। भराला ने चौधरी अजीत सिंह के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी अजित सिंह द्वारा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी पर जो बयान दिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं निंदनीय है जो खेतों में घूम रहे हैं वह सांड नहीं बैल है और यह भगवान शंकर के वाहन है और गौ माता के पुत्र हैं इनके द्वारा किए जाने वाले नुकसान की भरपाई किसान करने के लिए तैयार है किसान इतनी क्षमता रखता है कि वह बैलों द्वारा खेतों में किए जा रहे नुकसान की भरपाई कर ले इन छोटे मुद्दों पर चुनाव ना तो लड़ा जाता है और ना ही जीता जाता है । भराला ने आगे कहा कि मुद्दे यह हैं आपको मुजफ्फरनगर दंगा याद दिलाता हूं उस समय कांग्रेस के तात्कालिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा जब मुसलमानों के आंसू पूछने आए थे उन्होंने इसे आई एस आई का अड्डा बताया था और यह तर्क उन्होंने इंटेलिजेंस और रॉ की रिपोर्ट के आधार पर रखा था।

जब से भाजपा की सरकार आई है तब से यह आईएसआई का अड्डा खत्म हो गया है। आईएसआई को संरक्षण देने वाला परिवार राष्ट्रीय लोकदल को वोट दोगे या आईएसआई का खात्मा करने वाली भाजपा को वोट दोगे यह निर्णय आपको करना है। कैराना जो कि मिनी पाकिस्तान के रूप में जाना जाता था उस टैग को हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को ही वोट दिया जाए। जाति बंधन तोड़ कर समस्त हिंदू समाज के 11 लाख मतदाता एक साथ भारतीय जनता पार्टी को वोट कर अपनी एकता की मिसाल पूरे भारत में कैराना के माध्यम से भेजें।

Related posts

उत्तरी कश्मीर में हिमस्खलन का शिकार हुआ प्रतापगढ़ का जांबाज सैनिक विजय शुक्ल

Rahul srivastava

अखिलेश के ‘सपने में श्री कृष्ण’ बयान पर सीएम योगी ने कसा तंज, कहा- जवाहरबाग कांड के लिए श्रीकृष्ण भी कोसते होंगे सपा को

Neetu Rajbhar

भाजपा विधायक संगीत सोम फिर विवादों में फंसे

Rani Naqvi