featured देश

कोरोना महामारी के बीच सामने आ रहे डेंगू के चौथे स्ट्रेन के मामले, पूरे परिवार पर खतरा

dengue mosquito कोरोना महामारी के बीच सामने आ रहे डेंगू के चौथे स्ट्रेन के मामले, पूरे परिवार पर खतरा

एक तरफ देश में कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू के संक्रमण ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है। डेंगू संक्रमण का चौथा स्ट्रेन भी मिल रहा है। जो एक या दो को नहीं बल्कि पूरे-पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले रहा है। इससे पहले दिल्ली एम्स ने डी-2 की पुष्टि की थी। लेकिन अब अस्पताल में दोनों ही तरह के स्ट्रेन के केस सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ये काफी डरावना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है।

बता दें कि दिल्ली लोकनायक अस्पताल के निदेशक ने बताया कि डेंगू संक्रमण के चार स्ट्रेन होते हैं जिनमें से दूसरा और चौथा काफी गंभीर व जानलेवा हो सकता है। फिलहाल दोनों ही स्ट्रेन संक्रमित मरीजों में मिल रहे हैं। हालांकि यह भी स्थिति है कि ओपीडी में बुखार और अन्य लक्षणों से ग्रस्त रोजाना 200 से 300 मरीज आ रहे हैं लेकिन सभी डेंगू प्रभावित नहीं मिल रहे हैं। इन्हें वायरल या फिर अन्य तरह की मौसमी बीमारी भी हो सकती है। चूंकि इन सभी बीमारियों के लक्षण लगभग एक जैसे हैं इसलिए मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है।

dengue mosquito 1 कोरोना महामारी के बीच सामने आ रहे डेंगू के चौथे स्ट्रेन के मामले, पूरे परिवार पर खतरा

दरअसल दिल्ली में डेंगू संक्रमण काफी आगे बढ़ चुका है। देश के शीर्ष नौ राज्यों में दिल्ली भी शामिल हैं जहां सितंबर के बाद से सर्वाधिक डेंगू मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसकी वजह से अस्पतालों की व्यवस्था भी लड़खड़ा चुकी है। ‘अमर उजाला’ पिछले कई सप्ताह से लगातार अस्पतालों से लाइव रिपोर्ट और बिस्तरों के साथ साथ संसाधनों के अभाव के चलते सरकारी दावों की हकीकत भी उजागर कर रहा है।

नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 59 वर्षीय एक व्यक्ति में डेंगू का चौथा स्ट्रेन मिला है जिसे फिलहाल आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है। करीब तीन दिन तक अस्पताल में बिस्तर न होने की वजह से मरीज की हालत बिगड़ती चली गई लेकिन आखिर में एक बिस्तर खाली होने पर डॉक्टरों ने तत्काल मरीज को शिफ्ट किया। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है।

सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. एसपी बायोत्रा का कहना है कि हमारे पास जितनी भी क्षमता है, हम उससे कहीं ज्यादा पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे हैं लेकिन पहले कोरोना और अब डेंगू ने पूरा सिस्टम ही बदल दिया है। इस समय हर दिन उनके यहां 300 से ज्यादा डेंगू संदिग्ध, वायरल, मलेरिया, चिकनगुनिया, सामान्य फ्लू या फिर कोविड संदिग्ध मरीज आ रहे हैं। इनमें से कुछ को ही उनके बिस्तर मिल पा रहा है क्योंकि अस्पताल इस समय में पूरी तरह से भरा है।

Related posts

कोरोना रोधी टीके को लगाने के बाद शरीर बना चुम्बक,कुछ ऐसी थी कहानी

sushil kumar

छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार, राहुल गांधी आज करेंगे फैसला

Ankit Tripathi

आज लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें क्या है समय

Rahul