featured देश

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, चोरी के आरोप में शुभेंदु और उनके भाई पर FIR दर्ज

suvendu adhikari बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, चोरी के आरोप में शुभेंदु और उनके भाई पर FIR दर्ज

कोलकाता: नंदी ग्राम से ममता बनर्जी को चुनाव हराने वाले बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ कांथी में केस दर्ज हुआ है। दरअसल टीएमसी ने शुभेंदु और उनके भाई पर नगर पालिका से राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

सेंट्रल आर्म्ड फोर्स का भी इस्तेमाल किया

टीएमसी की ओर से शिकायत में कहा गया कि 29 मई को शुभेंदु और उनके भाई के कहने पर नगर पालिका कार्यालय के गोदाम का ताला जबरदस्ती खोला गया और यहां से सरकारी त्रिपाल को ले जाया गया। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। शिकायत में बताया गया कि चोरी के दौरान बीजेपी नेताओं ने सेंट्रल आर्म्ड फोर्स का भी इस्तेमाल किया।

नंदीग्राम में सीएम ममता को दी थी मात

टीएमसी छोड़कर आए शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी के टिकट पर नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था। और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मात दी थी। चुनाव परिणाम के बाद से ही बीजेपी नेता और टीएमसी के बीच मतभेद साफ तौर पर दिख रहा है। बता दें कि, बीजेपी ने नंदीग्राम से विधायक और कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है। केंद्र ने उनके पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: तरुण तेजपाल मामले की सुनवाई छ: माह में पूरी हो

bharatkhabar

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 16 मई 2022 दिन सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul

हिमाचल चुनाव में खिला बीजेपी का कमल, 68 में से 44 सीटों पर जमाया कब्जा

Breaking News