featured देश

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ दर्ज किया केस, बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री नहीं हटाने का आरोप

Twitter

नई दिल्ली: भारत में ट्विटर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार के एक बार फिर ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह केस दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है। आरोप है कि ट्विटर ने बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री को नहीं हटाया है। आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो और विवादित मैप से जुड़े मामले में कंपनी पर पहले से ही केस दर्ज है।

दरअसल दिल्ली पुलिस ने यह केस राष्ट्रीय बल संरक्षण आयोग की शिकायत पर दर्ज किया है। हाल ही के दिनों में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले में तलब भी किया था। आयोग ने डीसीपी से पूछा था कि 29 मई को शिकायत देने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आरोप लगाया था कि वेबसाइट पर बच्चों के यौन उत्पीड़न से जुड़ी सामग्री के लिंक मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्विटर को इस बारे में समन भी भेजा गया था, लेकिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग को इस संबंध में गलत जानकारी दी थी। आयोग ने बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री नहीं हटाने का आरोप लगाते हुए 29 मई को ट्विटर के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी।

इससे पहले सोमवार को भारत का विवादित नक्शा अपनी वेबसाइट पर लगाने के आरोप में भी ट्विटर के खिलाफ यूपी के बुलंदशहर में शिकायत दर्ज कराई गई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दुनिया के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग करके अलग देश के रूप में दिखाया था।

Related posts

पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

bharatkhabar

राहुल के बहरीन दौर को लेकर राव ने साधा निशाना, कहा- कर रहे पीएम की नकल

Breaking News

नेताजी ने निकाला सुलह का फॉर्मूला, कहा: सब ठीक है

bharatkhabar