Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

अतिक्रमण हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, पार्षद ने सफाई निरीक्षक पर लगाया अभद्र भाषा प्रयोग का आरोप

9a14301d 5e2f 4a64 8fd4 826f5099476e अतिक्रमण हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, पार्षद ने सफाई निरीक्षक पर लगाया अभद्र भाषा प्रयोग का आरोप

माउंट आबू से मगन प्रजापति की रिपोर्ट

 

माउंट आबू। आए दिन देश के किसी न किसी राज्य से अतिक्रमण का मामला सामने आता ही रहता है। ऐसा ही कुछ सिरोही जिले में देखने को मिला, जहां सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू मे 2 दिनों में नगर पालिका प्रशासन द्वारा निमली कोटि के सामने अतिक्रमण हटाने के मामले में आज तूल पकड़ लिया। जिसके बाद देखते ही देखते नगर पालिका कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी पार्षद सौरभ गांगडिया मंगल सिंह और विकास अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और सफाई निरीक्षक पर बार-बार धमकाये जाने का आरोप लगाया। अससंदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी भी की गई इसके बाद पालिका अध्यक्ष कार्यालय से बाहर आए और मौजूद लोगों से बातचीत की और उसके विरूद्ध तुरंत कार्रवाई की बात की।

ये है पूरा मामला-

बता दें कि अतिक्रमण का मामला आए दिन सामने आता ही र​हता है। कुछ अतिक्रमण नेताओं और प्रशासन की सह पर होते हैं तो कुछ नेता ही करवाते हैं। ऐसा ही सिरोही जिले में हुआ। जिसको नगर पालिका कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी पार्षद सौरभ गांगडिया मंगल सिंह और विकास अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पार्षद सौरभ गांगडिया ने कहा कि जेसीबी बुलाओं और हम पर चलवा दो, हम सब को खत्म कर दो और फिर वहां पर नेताओं की फाइव स्टार होटल बनवा दो। क्या दिक्कत है गरीब मर जाएंगे, गरीब दुखी होंगे। क्या बात है तो गरीब तो पहले से मरते आएं हैं। क्या गरीब की कोई सुनवाई नहीं, करते रहों अपनी मनमानी। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह कौनसा आर्डर है वो हमें दिखाएं। इसके साथ उन्होंने कहा कि जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वो शोभनीय नहीं है। जिसके चलते यह प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके बाद पालिका अध्यक्ष कार्यालय से बाहर आए और मौजूद लोगों से बातचीत की और उसके बिरूद्ध तुरंत कार्रवाई की बात की और उसके बाद मामला शांत होता नजर आया।

Related posts

एलएलबी प्रथम व द्वतीय वर्ष के छात्र क्यों नहीं लड़ सकते चुनाव?

Breaking News

मंत्रिमंडल ने कैंसर शोध पहल पर भारत और ब्रिटेन के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

bharatkhabar

बिहार में जहरीली शराब के कारण 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर

Pradeep sharma