छत्तीसगढ़ featured राज्य

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे पर धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज

Amit Jogi छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे पर धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया। अमित जोगी को पुलिस ने मरवाही सदन से गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके बंगले पर भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। समर्थकों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि अमित जोगी जब विधायक थे तो 3 फरवरी 2018 को उनके खिलाफ गोरेला थाने में धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया था। यह मामला 2013 में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टीवकी उम्मीदवार रहीं समीरा पैकरा ने दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक अमित जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्मस्थान गलत बताया थ।

वहीं अमित जोगी खिलाफ गोरेला थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। चुनाव हारने के बाद समीना पैकरा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके अमित जोगी की जाति और जन्मतिथि को चुनौती दी थी। जिसपर हाई कोर्ट ने 4 दिन पहले ही फैसला दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र खत्म हो चुका है। इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जाता है।

साथ ही इसके बाद समीरा पैकरा गोरेला थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराईं। शिकायत में उन्होंने कहा कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथपत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम पंचायत सारबहरा गौरेला में होना बताया। जबकि उनका जन्म 1977 में डगलॉस नामक स्थान अमेरिका के टेक्सास में हुआ।

Related posts

Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत ने विधानसभा में पढ़ा पुराना बजट भाषण, बीजेपी ने किया हंगामा

Rahul

तलाशी का दूसरा दिन: सामने आया साध्वियों के कमरों तक जाने का गुप्त मार्ग

Pradeep sharma

BIRTHDAY के लिए दुबई पहुंची दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक संग मस्ती करते शेयर की PHOTOS  

Saurabh