करियर

UPSC-2021 का निकला रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी , रही टॉप पर

UPSC UPSC-2021 का निकला रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी , रही टॉप पर

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को डिक्लेयर किया गया। जिसमें श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की।

यह भी पढ़े

पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग, फॉलो करें ये टिपस, मिलेगी राहत

upsc UPSC-2021 का निकला रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी , रही टॉप पर

टॉप करने वाली श्रुति बिजनौर में जन्मी हैं और दिल्ली से हिस्ट्री की पढ़ाई की है। जबकि दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल ने और तीसरी रैंक गामिनी सिंगला के नाम रही। टॉप-10 रैंक होल्डर्स में से 4 लड़कियां रहीं। साल 2021 के रिजल्ट में टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं।

UPSC 2020 अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इंटरव्यू का दिन हुआ निर्धारित

संघ लोक सेवा आयोग की रिजल्ट लिस्ट के मुताबिक, 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं। सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन UPSC ने तीन राउंड- प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया। इनके अलावा 80 उम्मीदवारों की दावेदारी प्रोविजनल है।

upsc 2 UPSC-2021 का निकला रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी , रही टॉप पर

UPSC CSE-2021 प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को हुई थी। जिसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी हुआ। मेन्स एग्जाम 7 से 16 जनवरी 2022 तक चला था। जिसके रिजल्ट 17 मार्च 2022 को आए थे। इसके बाद तीसरे राउंड इंटरव्यू का दौर 5 अप्रैल को शुरू होकर 26 मई तक चला। इसके बाद 30 मई को फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया।

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर

पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवां स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

इस वेबसाइट पर देखें UPSC CSE Result

upsconline.nic.in
upsc.gov.in

ऐसे देखें रिजल्ट

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें। होम पेज पर मौजूद UPSC CSE फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ पैटर्न में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।

upsc 1 UPSC-2021 का निकला रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी , रही टॉप पर

Related posts

मध्य प्रदेश में खुले 1 से 5वीं तक के स्कूल, कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी

Neetu Rajbhar

राजस्थान बोर्ड 12th आर्टस का निकला रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

Rahul

यूपी बोर्ड: 9वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, अब OMR सीट पर होगी परीक्षा

Saurabh