featured करियर

Sarkari Naukri 2021: पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती

यूपी में आगामी महीनों में होंगी 33000 से ज्यादा भर्तियां, देखिए डिटेल्‍स

पुलिस विभाग में नौकरी  करने का  अगर आपका भी पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं। तो ये आपको लिये खुशखबरी है। जी हां हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल पुरुष, महिला और चालक के पदों पर भर्ती निकाली है।

अगर आप भी ये नौकरी पाना चाहते हैं तो  आधिकारिक वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अखिरा तारीख 30 अक्टूबर है।

इसके अलावा इस लिंक https://recruitment.hppolice.gov.in/#/Login पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा  इस लिंक http://citizenportal.hppolice.gov.in:8080  पर जाकर जानकारी ले सकते है।   इस भर्ती के लिये  कुल 1334 पदों को भरा जाएगा।  इसमें से 932  पुरुष कांस्टेबल के लिए हैं,  और 311 महिला कांस्टेबल के लिए हैं।  और बाकी की भर्ती ड्राइवर पदों के लिये निकली है।

आवेदन करने की तारीख़

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख़ – 01 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरा तारीख़   – 31 अक्टूबर 2021

पुरुष कांस्टेबल – 932 पद
महिला कांस्टेबल – 311 पद
ड्राइवर – 91 पद

उम्र सीमा

जनरल  – 18 से 25 साल
एससी/एसटी – 18 से 27 साल
ओबीसी – 18 से 27 साल
गोरखा – 18 से 27 साल

फार्म फीस

जनरल, गोरखा, होमगार्ड (जनरल/गोरखा) – रु. 300/
महिला / एससी / एसटी / ओबीसी / बीपीएल / ईडब्ल्यूएस / होमगार्ड (एससी / एसटी / ओबीसी) – रु / 100 / 

Related posts

Corona In UP: यूपी में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, शनिवार सुबह मिले 53 नए केस

Rahul

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 120 अंकों का उछाल, निफ्टी में भी वृद्धि

Rahul

राहुल गांधी को पप्पू नहीं पापा होना चाहिए इसके लिए शादी करें-रामदास अठावले

Ankit Tripathi