December 10, 2023 2:14 am
करियर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इन पदों के लिये निकली भर्तियां, जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख़

यूपी में आगामी महीनों में होंगी 33000 से ज्यादा भर्तियां, देखिए डिटेल्‍स

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन और  मोतीबाग में अपरेंटिस अधिनियम 1961 और अपरेंटिसशिप नियम 1962 के तहत ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जो  उम्मीदवार जो  रुचि रखते हैं वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तारीख़
ऑनलाइन आवेदन की तारीख 06-09-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख  05-10-2021 23:59 बजे तक
उम्र 01-09-2021 के अनुसार
न्यूनतम आयु:15 वर्ष
अधिकतम आयु: 24 वर्ष
आयु में छूट अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए नियम के अनुसार लागू है।

योग्यता:
उम्मीदवारों को 10 + 2 प्रणाली या इसके समकक्ष, आईटीआई (प्रासंगिक ट्रेड) के तहत 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

ट्रेड अपरेंटिस
नागपुर मंडल
फिटर-20
बढ़ई-20
वेल्डर-20
कोपा-90
इलेक्ट्रीशियन-40
आशुलिपिक (अंग्रेज़ी) / सचिवीय सहायक -25
प्लम्बर-15
पेंटर-15
वायरमैन-10
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक-04
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस-02
डीजल मैकेनिक-35
(ट्रिमर) -02

 

Related posts

नीट यूजी परीक्षा 2021

Neetu Rajbhar

CBSE : 23 अगस्त को होगी बोर्ड की कंपार्टमेंट की परीक्षा, 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन

Rahul

राजस्थान पुलिस में 4438 कांस्टेबल पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 3 दिसंबर लास्ट डेट

Rahul