featured करियर

Civil Services Pre Exam: सिविल सर्विस प्री परीक्षा आज, 84 केंद्रों पर होगी परीक्षा

exam 1615639312 Civil Services Pre Exam: सिविल सर्विस प्री परीक्षा आज, 84 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा राजधानी के 84 केंद्रों पर शुरू होने जा रही है। इसको लेकर कई तैयारियां की गई हैं ताकि विधार्थियों को कोई परेशानी ना आ सके। साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा को कराया जा सके।

परीक्षा का समय  दो शिफ्टों में रखा गया

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा राजधानी के 84 केंद्रों पर शुरू होने जा रही है।  परीक्षा का समय  दो पालियों में रखा गया है।  सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और  दूसरा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक।

तकरीबन 39599 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने वाले हैं,

इस परीक्षा में तकरीबन 39599 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने वाले हैं,  वहीं परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए संघ लोक सेवा आयोग से दो और शासन से 5 पर्यवेक्षक जिले में किए गए तैनात।केंद्रों की हालातों पर नजर रखने के जिलाधिकारी भी केंद्र पर आ सकते हैं।  वहीं डीएम के निर्देश पर परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम (0522-2618403) बनाया गया है, जहां आने वाली शिकायतों को देखा जा सके।

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 84 केंद्रों पर शुरू होने जा रही है।  

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा राजधानी के 84 केंद्रों पर शुरू होने जा रही है।  परीक्षा का समय  दो पालियों में रखा गया है।  सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और  दूसरा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक।

कोरोना के नियमों का पालन किया जाये

इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को कहा है कि वो कोरोना को ध्यान में रखते हुए परीक्षा करवायें, परीक्षा केंद्र में पर मास्क के साथ ही विधार्थों को एंट्री दी जाये, और अगर कोई मास्क नहीं लाया हो तो उसे मास्क दिया जाये।

 

Related posts

किसान आंदोलन: गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों की रिहर्सल, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

Aman Sharma

भाजपा बनाम गठबंधन से इन सीटों के शूरवीर होंगे ‘Fighter Ring’ में, देखें खास दांवपेंच

bharatkhabar

अफरीदी के बयान पर बोले राजनाथ सिंह -कश्मीर भारत का था, है और रहेगा

mahesh yadav