करियर बिहार

सरकारी नौकरी : सरकारी अस्पतालों में निकली 12,771 वैकेंसी, 28 हजार तक मिलेगी सैलरी

doctor सरकारी नौकरी : सरकारी अस्पतालों में निकली 12,771 वैकेंसी, 28 हजार तक मिलेगी सैलरी

 

सरकारी अस्पतालों में बंपर भर्ती निकली है । जिसमें आप अप्लाई कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं ।

यह भी पढ़े

 

TATA नमक की बढ़ेंगी कीमतें , बढ़ती महंगाई से कंपनी के मार्जिन पर पड़ रहा है असर

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या में नियुक्ति का निर्णय लिया है। बिहार में 12,771 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती के लिए 2 अगस्त से आवेदन शुरू हो रहे हैं। इन पदों के लिए योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://btsc.bih.nic.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर, 2022 है।

doctor सरकारी नौकरी : सरकारी अस्पतालों में निकली 12,771 वैकेंसी, 28 हजार तक मिलेगी सैलरी

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता-एएनएम की पोस्ट

इस भर्ती प्रक्रिया से राज्य के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों के इलाज के लिए विभिन्न स्तर पर नियुक्ति होनी है। इसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 10709 पदों पर बहाली की जायेगी। वहीं, एक्स-रे-टेक्नीशियन के 803 पदों, ओटी असिस्टेंट के 1096 पदों और इसीजी टेक्नीशियन के 163 पदों पर भी नियुक्ति की जायेगी। बिहार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति के लिए कैंडिडेट 2 अगस्त से 1 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

 

doctor सरकारी नौकरी : सरकारी अस्पतालों में निकली 12,771 वैकेंसी, 28 हजार तक मिलेगी सैलरी

एप्लिकेशन की फीस

जनरल / OBC / EWS: Rs. 200/-
SC / ST: Rs. 50/-
दिव्यांग / महिला: Rs. 50/-

बिहार

आयु की सीमा

कैंडिडेट की आयु पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।

doctor सरकारी नौकरी : सरकारी अस्पतालों में निकली 12,771 वैकेंसी, 28 हजार तक मिलेगी सैलरी

रिक्तियों का विवरण

ECG टेक्निशियन- 163 पद
एक्स रे टेक्निशियन- 803 पद
OT असिस्टेंट- 1096 पद
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM)-10709 पद
कुल पद-12771

उत्तराखंड

Related posts

महागठबंधन में मची रार पर भाजपा का तड़का

piyush shukla

रिया के भाई शौविक ने जमानत के लिए दाखिल की याचिका

Hemant Jaiman

मनी लॉन्ड्रिंग: ईडी ने मीसा भारती और उसके पति शैलेश के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Breaking News