featured यूपी

चंदौली: कार सवार बदमाशों ने डॉक्टर को किया अगवा, पुलिस मुठभेड़ में ताबड़तोड़ चली गोलियां

चंदौली: कार सवार बदमाशों ने डॉक्टर को किया अगवा , पुलिस मुठभेड़ में ताबड़तोड़ चली गोलियां

चंदौली: जिले में 31 मई को होम्योपैथिक डॉक्टर के अपहरण से इलाके में सनसनी मच फैल गई थी। चंदौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से 40 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए।

होम्योपैथिक डॉक्टर का अपहरण

बलुआ थाना क्षेत्र से अपहृत होम्योपैथिक डॉक्टर का अपहरण किया गया था। चंदौली पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मात्र 36 घटों के भीतर पुलिस ने अलीनगर अन्तर्गत बिलारीडीह के पास कार सवार बदमाशों की घेराबंदी की।

पुलिस पर फायरिंग

घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश राजीव सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह निवासी बंसदेवपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर को पैर में गोली लगी,  जिसके पास से 9MM की पिस्टल बरामद हुआ तथा सुरेश यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी कुसमी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को फिरौती की रकम 40 लाख 50 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश राजीव को तत्काल समुचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

36 घंटे में बरामदगी

पुलिस ने डॉक्टर को 36 घंटे में सकुशल बरामद किया, इसमें शामिल चार अपहरणकर्ताओं को फिरौती की कुल रकम 40 लाख 50 हजार रुपए सहित गिरफ्तार किया।

Related posts

चारा घोटाला मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये का जुर्माना

Saurabh

इंसान तो इंसान जानवरों पर भी कोरोना का कहर, जानवरों को कोरोना से कैसे बचाएगी सरकार?

Mamta Gautam

लोकपरंपरा व संस्कृति के रंगों से सराबोर हुई कुंभनगरी, जानें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या कहा-

Aman Sharma