पंजाब

कैप्टन: उद्योगों को देंगे सस्ती बिजली

capton कैप्टन: उद्योगों को देंगे सस्ती बिजली

पंजाब। सूबे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पीएचडीसीसीआई द्वारा आयोजित इटररैक्टिव सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उद्योगों की समस्याओं का पता है, लेकिन राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर वह वित्तिय सहायता का आश्वासन तो नहीं दे रहे हैं पर वह लालफीताशाही खत्म कर उद्योगों को किफायती बिजली देने का आश्वासन जरूर दे रहे हैं। कैप्टन का कहना है कि राज्य में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की जांच करके इस मामले में श्वेत पत्र लाया जाएगा।

capton कैप्टन: उद्योगों को देंगे सस्ती बिजली

सीएम ने सरकार से चुनावी वादों से पीछे ना हटने की बात कही। वही उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है साथ ही उन्होंने किसानों से आत्महत्या न करने की अपील भी की।

Related posts

आतंकवादी समझ कर पकड़ा गया युवक निकला जख्मी आशिक

Vijay Shrer

बीएसएफ सैनिक सम्मेलन में चली पोर्न फिल्म

Pradeep sharma

मौसम का बदलेगा मिजाज, बूंदाबांदी की संभावना, लेकिन ज्यादा रहेगी गर्मी

bharatkhabar