पंजाब

कैप्टन: केंद्र का दिया फंड गलत हाथों में गया

capton 2 कैप्टन: केंद्र का दिया फंड गलत हाथों में गया

पंजाब। पंजाब में शहरी क्षेत्रों के विकास की केंद्र की योजनाओं के कार्य में घालमेल पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को सफाई दी है। उन्होंने भाजपा-अकाली को दोषी करार देते हुए कहा कि केंद्र की तरफ से जो फंड जारी हुआ था वह गलत हाथों में पहुंचा है। कैप्टन को जवाब देते नायडू ने कहा कि वह केंद्रीय प्रोजेक्टों की समीक्षा करने के लिए पंजाब आएंगे।

capton 2 कैप्टन: केंद्र का दिया फंड गलत हाथों में गया

जानकारी के लिए बता दें कि शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को विकास योजनाओं में ढील बरतने पर पत्र लिखा था। वही मुलाकात के दौरान कैप्टन ने नायडू को भरोसा दिलाया की पंजाब सरकार उनकी रीयल एस्टेट अथॉरिटी को राज्य में लागू कराएगी। जिन पर उन्होंने कुछ संशोधन के भी प्रस्ताव रखे है। इस मुद्दे पर नायडू ने किसी भी प्रकास की आपत्ती ना होने की बात कही। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे कानून के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।

Related posts

फिर देखने को मिला केजरीवाल-अमरिंदर ट्विटर वार

Rahul srivastava

बादल सरकार ने फंड के इस्तेमाल में की गड़बड़ी: सिद्धू

Pradeep sharma

राष्ट्रपति चुनाव: हरियाणा विधानसभा में मतदान प्रारम्भ, कमल गुप्ता ने डाला पहला वोट

Srishti vishwakarma