#Meerut Breaking News यूपी

ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से कैप्टन श्रेयांश कश्यप शहीद, 15000 फीट पर थी तैनाती

ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मेरठ से कैप्टन श्रेयांश कश्यप शहीद, 15000 फीट पर थी तैनाती

मेरठ: 15000 फीट की चोटी पर देश की रक्षा कर रहे मेरठ के बहादुर बेटे की शहादत पर पूरा गांव गर्व कर रहा है। मटौर के रहने वाले कैप्टन श्रेयांश कश्यप उत्तरी सिक्किम में तैनात थे। जहां तबीयत बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया।

सीने में दर्द की शिकायत के बाद बिगड़ी हालत

कैप्टन श्रेयांश कश्यप उत्तरी सिक्किम में 27 एमटीएन डिव में अपनी ड्यूटी दे रहे थे। यहां 15000 फीट ऊंची चोटियां है। ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उल्टियां भी होने लगी। कैप्टन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया।

108 इंजीनियर रेजीमेंट में तैनाती

कैप्टन श्रेयांश कश्यप वर्ष 2019 में इंजीनियर रेजीमेंट में शामिल हुए थे। 108 इंजीनियर रेजीमेंट की बॉम्बे सैपियर्स में उन्होंने जून 2019 में अपनी जगह बनाई। वर्तमान में उनकी तैनाती उत्तरी सिक्किम में थी, जहां काफी ऊंची ऊंची चोटियों पर जवानों को ड्यूटी देनी होती है।

इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। इस मामले में सेना ने अधिकारिक बयान जारी करते हुए पूरी जानकारी दी। इसके साथ ही बॉम्बे सैपियर्स ने उनकी शहादत पर शोक व्यक्त किया।

Related posts

सराहनीय : ऑक्सीजन बिन उखड़ती सांसों को थामने आगे बढ़े व्यापारी

sushil kumar

मिशन 2022: सपा कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए बनीं रणनीति

Shailendra Singh

एससी-एसटी को मुफ्त कनेक्शन बांटने की तैयारी में विद्युत विभाग

rituraj