Breaking News featured पंजाब मनोरंजन राज्य

पंजाब में कैप्टन सरकार ने नानक शाह फकीर की रिलीजिंग पर लगाई रोक

16 5 पंजाब में कैप्टन सरकार ने नानक शाह फकीर की रिलीजिंग पर लगाई रोक

चंडीगढ़। पंजाब कि अमरिंदर सिंह सरकार ने फिल्म नानक शाह फकीर पर रोक लगा दी है। पंजाब सरकार ने पंजाब में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर कानून व्यवस्था पर खतरा बताया है। दरअसल गर्मख्यालियों से जुड़े खालासा के जत्थेदारों ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि फिल्म नानक शाह फकीर के सिंख पंथ किसी भी कीमत पर रिलीज न होने दे। इसके बाद एसजीपीसी को आदेश दे दिया गया था कि वे फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए और सिख विद्वानों का एक सिख सेंसर बोर्ड गठित करे।16 5 पंजाब में कैप्टन सरकार ने नानक शाह फकीर की रिलीजिंग पर लगाई रोक

फिल्म पर बैन को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड ने कहा कि फिल्म नानक शाह फकीर में गुरु नानक देव जी के परिवारिक सदस्यों के रोल प्रोफेशनल कलाकारों की ओर से निभाए गए हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने यह काम सिख सिद्धातों के खिलाफ जाकर किया है। कोई भी कलाकार गुरु साहिब के या गुरु साहिब के परिवारों के सदस्यों का रोल नहीं निभा सकता है।

इससे सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, इसलिए इस फिल्म को रिलीज किए जाने पर पाबंदी के हुक्म जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म प्रोड्यूसर हरिंदर सिंह सिक्का फिल्म रिलीज करते हैं तो उसका सिर कलम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने जीते जी इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। गुरु नानक देव जी सिख कौम और सिख युवाओं के रोल मॉडल हैं। उनके खिलाफ कोई भी साजिश कामयाब नहीं होने देंगे।

Related posts

Manipur Landslide: लैंडस्लाइड की चपेट में आए जवानों का रेस्क्यू जारी, अभी भी 44 लोग मिट्टी में दबे, 14 शव निकाले

Rahul

संजय दत्त की मूवी से डेब्यू कर सकती हैं अंकिता लोखंडे

Srishti vishwakarma

आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ में यह उद्योगपति भी हुए शामिल, फिल्म के लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट हुआ तय

rituraj