पंजाब

कैसे मंत्री के पूर्व रसोइया ने लिया 26 करोड़ का टेंडर ?

tender कैसे मंत्री के पूर्व रसोइया ने लिया 26 करोड़ का टेंडर ?

पंजाब। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह के पूर्व रसोइया से जुड़ा एक बेहद ही चौंकाने वाला सामने आया है। पूर्व रसोइया अमित बहादुर के बैंक खाते में 5 हजार रुपए भी नहीं है लेकिन फिर भी उसने 26 करोड़ रुपए की बोली लगाकर बालू खनन का अधिकार हासिल कर लिया। इतना ही नहीं, बहादुर की ओर से दिए गए हलफनामें में उसके बैंक खाते में एक साल में 18 हजार से 22 हजार रुपए तक की राशि रही है और उसने अपनी कमाई को स्त्रोत अपनी सैलरी बताया है जोकि मात्र 11,206 रुपए है। वही अमित बहादुर के खाते में उसके सैलरी इस साल आठ मार्च को जमा की गई थी।

tender कैसे मंत्री के पूर्व रसोइया ने लिया 26 करोड़ का टेंडर ?

सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि 11 हजार कमाने वाले अमित बहादुर ने 21 मई 2017 को 26.51 करोड़ रुपए की बोली लगा कर रेत खनन का टेंडर हासिल कर लिया। आपको बता दें कि कैप्टन सरकार ने 19 अप्रैल को खनन की बोली लगाई थी। वही अमित बहादुर को 21 और 22 मई तक सारी रकम जमा करानी है।

पंजाब की राजधानी चंडीगढ से 100 किलोमीटर दूर नवानशहर के शादीपुर खुर्द के इस टेंडर की पहली किस्त 13.23 करोड़ रुपए के रूप में जमा करानी है। वही पंजाब सरकार ने इस बार खनन टेंडर जारी कर 1000 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये रकम पिछली सरकार से 10 गुणा ज्यादा है। वही गौरतलब करने वाली बात तो यह है कि 89 खनन टेंडर में से 5 टेंडर हासिल करने वाले ऊर्जा मंत्री गुरजीत सिहं से जुड़े हुए लोग हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री गुरजीत सिंह पंजाब सरकार के सबसे अमीर विधायक हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान 169 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की थी।b

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में फसने के बाद 3 गैंगस्टरों ने की आत्महत्या

Arun Prakash

टीचर ने किया अपने स्टूडेन्ट का कत्ल, शव को अलमारी में किया बंद

bharatkhabar

पंजाब सरकार में कैबिनेट विस्तार, सरकार से खफा हुई कई विधायक

lucknow bureua