पंजाब

कैप्टन सरकार के 2 महीने पूरे होने पर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

capt कैप्टन सरकार के 2 महीने पूरे होने पर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

कैप्टन सरकार के दो महीने पूरे होने पर अब बीजेपी-अकाली का कैप्टन सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसको लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस सरकार पर वादों के अनुसार काम ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आते ही पंजाब में बदलाखोरी की नीति पर काम शुरू हो गया। साथ ही उन्होंने कहा कि दो महीनों में तीन दर्जन आत्महत्याए हो चुकी हैं साथ ही उन्होने कहा कि लोगों को कैप्टन सरकार से किसी बड़ी करामत की उम्मीद नहीं थी, भले ही लोगों को उन्होंने बड़े-बड़े सपने दिखाए थे।

capt कैप्टन सरकार के 2 महीने पूरे होने पर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

 

बीजेपी ने लगाए कैप्टन सरकार पर आरोप
कैप्टन सरकार पर आरोप लगाने में बीजेपी भी पीछे नहीं हटी। बीजेपी का कहना है कि कैप्टन सरकार आने से पंजाब में गैंगस्टरों का शासन शुरू हो गया है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्थ हो गई है। बीजेपी का कहना है कि अपने 60 दिनों के कार्यकाल में सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है। बीजेपी ने कहा कि कैप्टन सरकार के पहले महीने में 16 किसान जबकि दूसरे महीने में 26 किसानों ने आत्महत्याएं की है।

Related posts

एनआरआई दुल्हन निकली लुटेरी, पति से लूटे 42 लाख रुपए

Vijay Shrer

पंजाब: पाक गए भारतीयों का दुख, बेटी कुंवारी रह जाए, लेकिन पाक में नहीं करेंगे निकाह

Breaking News

बारिश बनी आफत,कपूरथला में छह मकानों की गिरी छतें ,तीन की मौत, 14 घायल

rituraj