मनोरंजन featured

Cannes Film Festival-शादी के तुरंत बाद सोनम कपूर जायेगी यहां

21 12 Cannes Film Festival-शादी के तुरंत बाद सोनम कपूर जायेगी यहां

नई दिल्ली। सोनम कपूर की शादी की खबरें काफी चर्चा में है और अगर बात करे बॉलीवुड की तो उनकी शादी से ज्यादा किसी और चीज की चर्चा नहीं हो रही है। पर हां उनकी शादी से पहले एक चीज की चर्चा खूब जोरों पर है और वो है कान फिल्म फेस्टिवल जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नाम से दुनिया भर से हर जेनर की फिल्में और डॉक्यूमेंट्री इस फेस्टिवल में दिखाई जाती हैं।

21 12 Cannes Film Festival-शादी के तुरंत बाद सोनम कपूर जायेगी यहां21 12 Cannes Film Festival-शादी के तुरंत बाद सोनम कपूर जायेगी यहां21 12 Cannes Film Festival-शादी के तुरंत बाद सोनम कपूर जायेगी यहां

सोनम खुद कान को लेकर इतनी उत्साहित हैं कि शादी के तुरंत बाद ही फेस्टिवल में शिरकत करने की योजना बना रही हैं। सोनम के अलावा दीपिका पादुकोण भी कान में जाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिर बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस बार कान में डेब्यू करने वाले हैं। जब इतना कुछ हो रहा है, तो ये जानना भी जरूरी है कि आखिर कान फिल्म फेस्टिवल का पूरा माजरा क्या है। इसे लेकर आपके दिल में जो भी सवाल हैं, उनका जवाब हमने यहां देने की कोशिश की है-

कब हुई थी शुरुआत

1946 में हुई थी कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत। इसे पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है। हर साल ये फेस्टिवल फ्रांस के कान शहर में आयोजित किया जाता है। दुनिया भर से हर जेनर की फिल्में और डॉक्यूमेंट्री इस फेस्टिवल में दिखाई जाती हैं।

कब तक चलेगा

71वां कान फिल्म फेस्टिवल 8 से 19 मई तक चलने वाला है। इस साल ये फेस्टिवल कान के पेलेस डेस फेस्टिवल्सेट डेस कांग्रेस में आयोजित होना है। ये 25 हजार स्क्वायर मीटर में फेला है। इसमें 18 ऑडिटोरियम हैं

भारत से कौन से सितारे आएंगे

इस साल दूसरी बार कान में शिरकत करेंगी दीपिका पादुकोण. वह 10 से 11 मई तक कान में जाने वाली हैं. इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन कान में शिरकत करेंगी। ऐश्वर्या यहां 12 से 13 मई के बीच मौजूद रहेंगी। वहीं सोनम कपूर यहां सबसे आखिरी में मौजूदगी दर्ज कराएंगी। शादी के एक हफ्ते बाद वह 14-15 मई को कान में रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी। इस साल तमिल एक्टर धनुष का भी कान फेस्टिवल में डेब्यू होने वाला है। यहीं उनकी इंग्लिश-फ्रेंच फिल्म द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर का पोस्टर भी लॉन्च होगा। कंगना रनौत के बारे में भी चर्चा है कि वह इस साल कान में शिरकत करने वाली हैं।

Related posts

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना , कहा कि सरकार पर साठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बेबुनियाद

Aman Sharma

बुंदेलखंड से 2 साल में पानी की समस्या खत्म होगी: योगी आदित्यनाथ

shipra saxena

आज से शुरू हो रही है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

Shailendra Singh