featured यूपी

Fatehpur: नामांकन के लिए उमड़े प्रत्याशी, शाम पांच बजे तक इतने भरे गए पर्चे

फतेहपुर में हुआ बंपर नामांकन

फतेहपुर: जिले में त्रि स्तरीय पंचायती चुनाव के लिए गुरुवार को अनंतिम दिन कुल 9479 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस तरह दो दिन के नामांकन सत्र में कुल 20199 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि पहले दिन 10720 नामांकन हुए थे।

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण 

जिला सांख्यकी अधिकारी ने अनंतिम नामांकन सूची जारी करते हुए इस बात की घोषणा की। सुधार के बाद देर रात आंकड़ों में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।

फतेहपुर में हुआ बंपर नामांकन

तो वहीं सुरक्षा और प्रशासनिक मामलों को लेकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल नामांकन स्थलों का निरीक्षण करते रहे।

भारी संख्या में लोगों ने भरे पर्चे 

पंचायत चुनाव के लिए सभी 13 विकासखंडों और जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन शुरू हुआ। दूसरे दिन भी पहले दिन की तरह ही जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया।

इस दौरान जिला पंचायत के लिए 252, ग्राम प्रधान के लिए 2372, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 1914, और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 4941, नामांकन हुए। नामांकन के दौरान असोथर विख. में प्रधान पद के लिए 169, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 122, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 270 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

विजयीपुर में 262 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 

विजयीपुर में प्रधान पद के लिए 262, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 165, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 450 उम्मीदवारों ने, खजुहा में प्रधान पद के लिए 175, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 153, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 494 उम्मीदवारों ने, देवमई में प्रधान पद के लिए 119, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 103, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 411 उम्मीदवारों ने, मलवां विकास खण्ड में प्रधान पद के लिए 150, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 161, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 270 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।

वहीं अमौली में प्रधान पद के लिए 172, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 80 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 180 उम्मीदवारों ने, तेलियानी में प्रधान पद के लिए 143, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 97, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 442 उम्मीदवारों ने, बहुआ में प्रधान पद के लिए 258, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 180, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 409 उम्मीदवारों ने, भिटौरा में प्रधान पद के लिए 218, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 312, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 342 उम्मीदवारों ने, हसवा में प्रधान पद के लिए 163, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 118, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 278 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।

वहीं हथगांम में प्रधान पद के लिए 209, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 145, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 734 उम्मीदवारों ने, धाता में प्रधान पद के लिए 219, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 179, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 418 उम्मीदवारों ने और एरायां विकास खंड में प्रधान पद के लिए 115, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 99, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 243उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए सभी वार्डो से पहले दिन 583 और अंतिम दिन 252 सहित कुल 835 नामांकन हुए।

नामांकन का पहला दिन
  • जिला पंचायत के लिए 583
  • ग्राम प्रधान के लिए 5829
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 3143
  • ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1165

पहले दिन कुल नामांकन- 10,720

नामांकन का अंतिम दिन
  • जिला पंचायत के लिए 252
  • ग्राम प्रधान के लिए 2372
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 1914
  • ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 4941

अंतिम दिन नामांकन- 9479

अंतिम दिन कुल नामांकन  20,199

(आंकड़े शाम पांच बजे तक के हैं।)

Related posts

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई  62939

Rani Naqvi

दिल्ली के सीएम ने लगाया बीजेपी पर आरोप, दिल्ली को बनाया गंदी राजनीति का शिकार

Vijay Shrer

नोएडा भूमि आवंटन मामले में नीरा यादव और राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा

piyush shukla