लॉस एंजेल्स। कनाडा की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता को लेकर एक साल से अधर में लटके बिल को पारित कर दिया। कनाडा के निचली सदन हाउस आफ कॉमन पहले ही 2016 में लिंग समानता को लेकर यह बिल पारित कर चुकी है। इस राष्ट्रगान में पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया गया है।

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने ट्विटर पर इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। हालांकि उनके विरोधी जस्टिन त्रूदो को महिलावादी के रूप में देख रहे हैं। बीते बुधवार को पारित राष्ट्रगान में पहले ओ कनाडा अवर होम एंड नेटिव लैंड, पेट्रियट लव इन आल दि संस कमांड की पंक्ति में अब पेट्रियट लव इन आल आफ कमांड होगा।