दुनिया देश

कनाडा की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता बिल पारित किया

canadian senate

लॉस एंजेल्स। कनाडा की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता को लेकर एक साल से अधर में लटके बिल को पारित कर दिया। कनाडा के निचली सदन हाउस आफ कॉमन पहले ही 2016 में लिंग समानता को लेकर यह बिल पारित कर चुकी है। इस राष्ट्रगान में पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया गया है।

canadian senate
canadian senate

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने ट्विटर पर इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। हालांकि उनके विरोधी जस्टिन त्रूदो को महिलावादी के रूप में देख रहे हैं। बीते बुधवार को पारित राष्ट्रगान में पहले ओ कनाडा अवर होम एंड नेटिव लैंड, पेट्रियट लव इन आल दि संस कमांड की पंक्ति में अब पेट्रियट लव इन आल आफ कमांड होगा।

Related posts

अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर पाकिस्‍तान में बने ‘गृहयुद्ध’ जैसे हालात, डरकर भागी पाकिस्‍तानी सेना

Rahul

देश की मशहूर कैंसर विशेषज्ञ वी. शांता का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Aman Sharma

राष्ट्रपति ने कुश्ती, निशानेबाजी में स्वर्ण जीतने पर दी बधाई

Rani Naqvi