दुनिया देश

कनाडा की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता बिल पारित किया

canadian senate

लॉस एंजेल्स। कनाडा की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता को लेकर एक साल से अधर में लटके बिल को पारित कर दिया। कनाडा के निचली सदन हाउस आफ कॉमन पहले ही 2016 में लिंग समानता को लेकर यह बिल पारित कर चुकी है। इस राष्ट्रगान में पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया गया है।

canadian senate
canadian senate

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने ट्विटर पर इसे एक सकारात्मक कदम बताया है। हालांकि उनके विरोधी जस्टिन त्रूदो को महिलावादी के रूप में देख रहे हैं। बीते बुधवार को पारित राष्ट्रगान में पहले ओ कनाडा अवर होम एंड नेटिव लैंड, पेट्रियट लव इन आल दि संस कमांड की पंक्ति में अब पेट्रियट लव इन आल आफ कमांड होगा।

Related posts

10 जनपथ पर सोनिया की अहम बैठक, ताजपोशी की तारीख हो सकती है तय

Pradeep sharma

माफी मांगने पर बीजेपी का हमला, मनोज तिवारी बोले- कोजरीवाल भरोसे के लायक नहीं

rituraj

रेलवे घोटाला: राबड़ी के पटना स्थित आवास पर पहुंची सीबीआई, तेजस्वी से की पूछताछ

lucknow bureua