Breaking News featured देश

शनिवार को भारत पहुंचे कनाडा के पीएम जाएंगे आगरा, करेंगे ताज का दीदार

justin trudeau 14 शनिवार को भारत पहुंचे कनाडा के पीएम जाएंगे आगरा, करेंगे ताज का दीदार

आगरा। शनिवार को अपनी एक सप्ताह भारत यात्रा पर पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। जस्टिन के साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी भारत आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री रविवार को पीएम मोदी के साथ आगरा और देश की शान ताजमहल भी जाएंगे। जब तक ट्रूडो ताजमहल में रहेंगे तब तक के लिए आम लोग ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे। ताज महल के टिकट काउंटर 1 घंटा पहले ही मतलब 8:40 बजे ही बंद कर दिया जाएगा। दोपहर में 11:40  या कनाडाई प्रधानमंत्री के वापस जाने तक ताजमहल बंद रहेगा।


justin trudeau 14 शनिवार को भारत पहुंचे कनाडा के पीएम जाएंगे आगरा, करेंगे ताज का दीदार

रविवार होने के कारण प्रधानमंत्री ट्रूडो का यह दौरा आम सैलानियों को परेशान करेगा, क्योकि बड़ी संख्या में सैलानी गाड़ियों और ट्रेनों के द्वारा ताज का दीदार करने के लिए यहां पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री अपने भारत प्रवास के दौरान आगरा, अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि उनका गुजरात दौरा कनाडा के किसी प्रधानमंत्री का पहला गुजरात दौरा होगा। ट्रूडो ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट किया था कि भारत के लिए यह व्यस्त दौरा है जो बेहतर रोजगार सृजन, और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा।

Related posts

अर्जुन कपूर ने बहन जाह्नवी कपूर से मांगी माफी, बदले में मिला ये जवाब

mohini kushwaha

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र, जीएसडीपी की छह प्रतिशत की उधार सीमा में मांगी छूट

Rani Naqvi

Parliament Monsoon Session 2023: संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी देंगे जबाव

Rahul